Inverter Battery : आपकी इन 3 गलतियों के कारण जल्दी खराब हो जाती है इन्वर्टर बैटरी
Inverter Battery Tips : आज के समय में लगभग हर घर में आपको इन्वर्टर देखने को मिल ही जाएगा। इनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल गर्मी में होता है क्योकि पावर कट की समस्या भी इन्हीं दिनों में होती है। अब ऐसे में इन्वर्टर आपको 4-5 घंटे का पावर बैकअप आराम से देते हैं। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि लोग इन्वर्टर का इस्तेमाल तो खूब करते हैं, एक बार लग जाए तो उसकी देखभाल (inverter maintainance tips) जल्दी से करते नहीं है। आपके द्वारा की गई ये कुछ गलतियां आपके इन्वर्टर के लिए भारी नुकसान कर सकती है।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Inverter Battery Tips: भारत देश में शायद ही कोई जगह ऐसी हो जहां पर लाइट बिल्कुल भी न जाती हो, क्योंकि बिजली विभाग लगभग सभी जगहों पर कट जरूर लगाता है। ज्यादातर रूरल एरिया में तो बिजली की दिक्क्त रहती ही है। वहीं इसके चलते इन इलाकों में हर घर में इन्वर्टर (home inverter) जरूर होता है। अब आलम ही ये होता है कि कई जगहों पर लाइट इतनी जाती है कि लोग परेशान हो जाते हैं, जिसके कारण उन्हें इन्वर्टर लगाना पड़ता है। इन्वर्टर खासतौर पर गर्मी के दिनों में काम आता है, जब लाइट जाने पर कम से कम पंखा और लाइट तो जल पाती है।
ऐसे में एक बड़ी संख्या में लोगों के घरों पर इन्वर्टर लगा हुआ होता है। ये तो हम सभी जानते हैं कि इस्तेमाल के कुछ सालों बाद इन्वर्टर की बैटरी (inverter battery care tips) बदलनी पड़ती है, लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि आपकी कुछ गलतियों के कारण इन्वर्टर की बैटरी जल्दी खराब हो सकती है? शायद नहीं, तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इन्वर्टर की बैटरी जल्दी खराब होने के कारणों के बारे में जान सकते हैं...
इन गलतियों के कारण जल्दी खराब हो सकती है इन्वर्टर की बैटरी:
नंबर 1
इन्वर्टर की बैटरी खराब होने का पहला कारण (Reason for inverter battery failure) हो सकता है इसमें पानी न डालना। दरअसल, इन्वर्टर की बैटरी कुछ-कुछ समय में पानी मांगती है। ऐसे में अगर ये न डाला जाए तो बैटरी के सेल खत्म हो जाते हैं, जिसके कारण बैटरी खराब हो जाती है।
आमतौर पर लोगों को पता नहीं चल पाता कि बैटरी में पानी कब डालना है, जिसके लिए अब बैटरी के ऊपर वाटर लेवल को देखने वाले साइन लगाए जाते हैं। इसलिए आप समय-समय पर इन्हें चेक कर सकते हैं और बैटरी में पानी खत्म (battery runs out of water) होने पर पहले इन्वर्टर को बंद कर लें और इसका तार जरूर निकाल लें। इसके बाद आप बैटरी में पानी डालकर बैटरी को जल्दी खराब होने से बचा सकते हैं।
नंबर 2
कई बार देखने में आता है कि कुछ लोग इन्वर्टर पर ही घरों में किचन अप्लायंसज का इस्तेमाल (Use of kitchen appliances in homes only on inverter) करते हैं। इससे बैटरी पर अधिक दबाव पड़ता है और वो जल्दी खराब हो सकती है। इसलिए कभी भूलकर भी जूसर, पर्स या मिक्सर जैसी चीजें इन्वर्टर पर न चलाएं। वरना इन्वर्टर जल्दी खराब हो सकता है।
नंबर 3
इन्वर्टर की बैटरी खराब (inverter battery damage) होने का एक कारण ये भी है कि इसका लंबे समय तक इस्तेमाल न किया जाए, तो ये जल्दी खराब हो सकती है। उदाहरण के लिए अगर आप इन्वर्टर की बैटरी को लंबे समय के लिए बंद करके छोड़ देते हैं और इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो बैटरी खराब हो सकती है। ऐसी स्थिति में इन्वर्टर का काम करने वाले व्यक्ति को बुलाकर उनसे बैटरी जरूर चेक करवाएं।