Smart TV यूज कर रहे हैं तो ये 3 ऐप्स जरूर करें ट्राई करें, वरना आपका टीवी है कबाड़ का डिब्बा

Trending khabar TV (ब्यूरो) : स्मार्टटीवी का यूज लोग अपने एंटरटेनमेंट के(must-have Smart TV apps) मजे को दुगना करने के लिए करते हैं। ऐसे में हर घर में स्मार्टटीवी को बच्चे से लेकर बड़े बुढ़े तक देखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप इसका यूज सही से नहीं करते हैं तो आपको टीवी खराब होने की कगार तक पहुंच जाता है। क्या आप अपने टीवी को लंबे समय तक यूज में लाना चाहते हैं तो हम आपको इसमें कुछ जरूरी ऐप इंस्टाल करने के बारे में जानकारी देंगे। जो आपको खर्चे (save money with Smart TV)को भी कम करेंगे। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार में।
Smart Tube
ये बात आप अच्छे से जानते होंगे कि टीवी पर यूट्यूब (Smart Tube app)यूज करते टाइम कितने ज्यादा एड्स परेशान करते हैं। लिस्ट का ये ऐप सबसे जबरदस्त है जो आपको यूट्यूब की एड्स(ad-free YouTube) से बचा सकता है। दरअसल, इस ऐप में आपको यूट्यूब जैसी सुविधाएं मिल सकती है। यही नहीं ये ऐप आपके यूट्यूब प्रीमियम के पैसे भी बचा देता है। ऐसे में ये ऐप आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है। ये ऐप्स आपका एंटरटेनमेंट के मजे को दोगुना कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Royal Enfield ने लॉन्च की धमाकेदार बाइक, सिर्फ इतनी कीमत पर मिलेंगे तमाम फीचर, चेक करें डिटेल
CricFy
CricFy ऐप (CricFy app)आपके लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है। ऐसे में अगर आप अपने टीवी पर हर महीने DTH का रिचार्ज करवा रहे हैं इस ऐप (entertainment apps for Smart TV)की मदद से आप लाइव टीवी का मजा फ्री में ले सकते हैं। इस ऐप को एक बार इनस्टॉल (YouTube Premium alternative)करने के बाद आपको कोई फालतू पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी है। एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स चैनल्स से लेकर आप न्यूज भी अलग अलग तरह के एन्जॉय कर सकते हैं। आप हर महीने आपके पैसे भी बचा पाएंगे।
AirConsole
Sony Playstation बेहद ही जबरदस्त है। ऐसे में अगर आपके पास इसे खरीदने का बजट नहीं है तो आप टीवी में AirConsole ऐप को अभी इनस्टॉल कर सकते हैं। वहीं आपको बता दें कि इस ऐप को आपको अपने फोन में (free live TV app)इंस्टाल करना होगा। जिसके बाद आप फोन की गेम्स को टीवी पर भी खेल कर इसका मजा बखूबी ले सकते हैं। ऐसे में आप फेवरेट गेम का मजा बड़ी स्क्रीन पर आसानी से ले सकते हैं। और आपको इसके लिए कोई चार्ज (free sports channels)देने की भी जरूरत नहीं होगी। अगर आप इन ऐप के बारे में और भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आपको अधिक जानकारी के लिए यूटयूब पर वीडियो भी चेक आउट कर सकते हैं।