Movie prime

5G फोन खरीद रहे हैं तो रखे इन बातों का ध्यान, वरना होगा मोटे पैसों का नुकसान 

Smartphone Buying Guide 2025 : अगर आप भी इन दिनों कोई 5G स्मार्टफोन (Best Phones Under 10K)की खरीद करने के बारे में मन बना रहे हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए ही लाएं है। आपको बता दें कि अगर आप फोन खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो ये आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। आइए जानते हैं खबर में।

 
5G फोन खरीद रहे हैं तो रखे इन बातों का ध्यान, वरना होगा मोटे पैसों का नुकसान 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में हर कोई कम कीमत में ही फोन की तलाश करता है। ऐसे में वह सस्ते दाम वाले फोन की ही खरीद करना चाहता है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि कम कीमत के चक्कर में कहीं आप फोन के धोके में डिब्बा तो नहीं खरीद कर घर  ले आए हो। आज मार्केट में आपको 10 हजार से भी कम कीमत में 5जी स्मार्टफोन खरीदने को मिल जाएंगे। अगर आप भी इन फोन की खरीद कर रहे हैं तो आपको इन फोन में मिलने वाली 5 चीजों के (Smartphone Buying Guide 2025)बारे में जानकारी लेनी चाहिए। आइए जानते हैं खबर में।  


    ये भी पढ़ें-  WhatsApp यूजर्स के लिए गुड न्यूज, जल्द ही मिलेंगे नए शानदार फीचर्स, चेक करे डिटेल 

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस


अगर आप 10 हजार के बजट में फोन खरीद रहे हैं और आप गेमिंग या मल्टीटास्किंग करते हैं तो आपको फोन के  प्रोसेसर के बारे में जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए।  आपको ज्यादातर डिवाइस में मीडियाटेक हेलियो जी-सीरीज या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4-सीरीज प्रोसेसर (Features to Check Before Buying a Phone)देखने को मिलेंगे। आपको ज्यादा पुराने प्रोसेसर के साथ नहीं जाना है। अगर आप इन सब बतों को ध्यान में रख कर फोन की खरीद करते हैं तो ये फोन आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है। 

डिस्प्ले क्वालिटी


2025 में अगर आप फोन खरीद रहे हैं तो कम से कम एचडी+ रेजोल्यूशन वाला फोन लें और जिसका स्क्रीन साइज कम से कम 6.5 इंच हो। इससे आपको मूवी या सोशल मीडिया स्क्रॉल करते टाइम अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।  अगर 10 हजार के बजट(Best Budget 5G Phones 2025) में आपको AMOLED पैनल मिलता है तो ये एक बेस्ट फोन होगा। रिफ्रेश रेट भी कम से कम 90Hz होना चाहिए।

 

बैटरी और चार्जिंग


2025 में कम mAh बैटरी वाले फोन के साथ जाना सही नहीं है। अगर आप 10 हजार के(10K Budget Smartphone Tips) बजट में फोन ले रहे हैं तो कम से कम 5000mAh बैटरी वाले डिवाइस की ही खरीद करें। इतना ही नहीं फोन कम से कम फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाला हो जिसमें 18Wवाट का चार्जर मिलें। ये चार्जर फोन को बेहद फास्ट चार्ज कर देते है। ऐसे में आप लंबे समय तक फोन का यूज कर सकते हैं।  


कैमरा परफॉर्मेंस पर दें ध्यान 


अगर आप कम कीमत में फोन की खरीद कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आजकल ज्यादातर फोन 10 हजार के बजट (Smartphone Processor Comparison Under 10K)में मिल जाते है। इसमें आपको कैमरा भी शानदार मिल जाता है। ऐसे में  आप भी 50MP तक रियर कैमरा वाला फोन ही खरीदें। ये फोन आपके  लिए काफी बेस्ट हो सकता है। साथ ही फ्रंट कैमरा 8MP का मिल रहा है। अगर आपको तस्वीरें लेना पसंद है (Software Updates for Budget Smartphones) तो आपको थोड़े और पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ेगी। आप 15 हजार के बजट में फोन खरीद सकते हैं।


कैमरे की क्वालिटी भी करे चेक


यह भी बात दें कि ज्यादातर कंपनियां कैमरे (AMOLED Display Budget Phones)के मेगापिक्सल तो बढ़ा रही है लेकिन क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है। 10 हजार के बजट में आपको रियर कैमरा तो अच्छा मिल सकता है लेकिन फ्रंट कैमरा से आप ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते। हमने काफी डिवाइस टेस्ट किए हैं जो लो लाइट में जाते ही बिलकुल खराब तस्वीरें लेते हैं। आप जब भी कम कीमत में स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो इन फोन में  कैमरे की क्वालिटी को अच्छे से  देख लें। 


सॉफ्टवेयर और अपडेट की करें जांच 


फोन खरीदने से पहले ये भी चेक कर लें कि फोन में सॉफ्टवेयर और अपडेट कैसा है। आप फोन  लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन में ही खरीदें।  कंपनी के अपडेट का ट्रैक रिकॉर्ड कैसे है ये भी ऑनलाइन चेक कर लें, ताकी फोन फ्यूचर-प्रूफ रहे। फोन की अलग-अलग ब्रांड से तुलना करें। डिवाइस (Camera Quality in Budget Phones)की बिल्ड क्वालिटी और आफ्टर-सेल्स सर्विस की  भी  जांच करे । साथ ही फोन के फीचर की जानकारी भी  लें। ताकि कम कीमत में आप अच्छे फीचर वाला फोन ही खरीद सकें।