WhatsApp यूजर्स के लिए गुड न्यूज, जल्द ही मिलेंगे नए शानदार फीचर्स, चेक करे डिटेल
Trending khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में हर कोई WhatsApp का यूज बखूबी करता है। ऐसे में कंपनी यूजर्स के एंक्सपीरीयंस को बढ़ोन के लिए WhatsApp में नये फीचर पेश करती रहती है। अब कंपनी 2 नए शानदार फीचर्स और लाने वाली है। इस फीचर्स (WhatsApp chat event)के जरीए यूजर्स अपने मुश्किल से मुश्किल काम को आसानी से निपटा पाएंगे। आइए जानते हैं कि कंपनी कौन से दो नये फीचर WhatsApp में लाने वाली है।
रेगुलर चैट में क्रिएट कर पाएंगे इवेंट
नया फीचर आने के बाद यूजर्स को गैलरी, कैमरा और लोकेशन आदि के साथ इवेंट (WhatsApp chat event) का भी ऑप्शन दिखेगा। अभी तक WhatsApp ग्रुप चैट्स और कम्युनिटी ग्रुप में यह सुविधा दे रही थी। लेकिन अब इसे रेगुलर चैट्स में भी शामिल किया जा रहा है। इस पर टैप करने के बाद इवेंट को नाम देना होगा और इसकी तारीख चुननी होगी। यूजर चाहे तो इसकी बाकी जानकारी भी दे सकता है। इस फीचर (WhatsApp group polls)में इवेंट खत्म होने का टाइम भी लिखा जा सकेगा। ताकि सामने वाले यूजर्स को पता चल सके कि इवेंट कितने समय तक चलेगा।
रेगुलर चैट करना होगा आसान
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए 2 नए फीचर्स पेश करने वाली है। इनमें से एक फीचर रेगुलर चैट (how to create event on whatsapp)करने के लिए होगा। और वहीं फीचर यूजर्स को चैनल में देखने के लिए दिया जाने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अभी इस फीचर पर काम कर रही है। कंपनी का कहना हैं कि पहले इन फीचर्स को बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। इसके बाद मिले फीडबैक के आधार पर कंपनी इसमें जरूरी बदलाव कर इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए जारी करवा दिया जाएगा।
मुश्किल काम को करेगा आसान
यह फीचर आने के बाद चैनल ऑनर को हर पोल ऑप्शन के साथ एक फोटो अटैच करने का ऑप्श मिलेगा। रेगुलर चैट में हर पोल (WhatsApp channel poll)के वोटर्स के पास हर पोल ऑप्शन की एक विजुअल रिप्रजेंटेशन होगी। इवेंट के साथ-साथ WhatsApp पोल में फोटो लगाने के फीचर पर काम कर रही है। इससे उन्हें वोट देने से पहले ऑप्शन को आसानी से समझने को मौका मिलेगा। यह उस स्थिति में अधिक कारगर हो सकता है, जहां सिर्फ टेक्स्ट से किसी बात को (how to create poll in WhatsApp)समझाना मुश्किल है। यह खासकर डिजाइन, ट्रैवल और फूड आदि टॉपिक्स पर बने चैनल के लिए कई मुश्किलें आसान कर देगा। साथ ही इस फीचर के आते ही यूजर्स का भी WhatsApp यूज करने का तरीका ही बदल जाएगा।