मात्र 6.55 लाख में Hyundai Creta और सिर्फ 4.16 लाख में मिल रहा Maruti Baleno खरीदने का मौका
7 Seater Cars under 7 lakhs: भारतीय बाजार में आज के समय में सीटर कारों का काफी बोलबाला है। ये कारें बड़ी फैमिली की पहली पसंद बनी हुई है। अगर आप भी ऐसे ही कार लेने की प्लानिंग कर रहे है है तो आज इस खबर में हम आपको हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta October 2024 offer) और बलेनो के तगड़े ऑफर्स के बारे में बताएंगे। बता दें, इन ऑफर्स का फायदा उठाकर आप एकदम सस्ते में ये कार खरीद सकते है-
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत में अब सेकंड हैंड कारों को अब खरीदना काफी आसाम हो गया हैं। पोर्टल इस समय आ गये हैं जो पुरानी कारों (Used cars selling) में डील करते हैं। आपको सेकंड हैंड कारों के लिए यहां लोन और EMI की भी सुविधा मिलती है।
इस महीने अगर आप एक SUV या एक पेट्रोल हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Cars24 और carwale वेबसाइट पर हुंडई क्रेटा (cheapest SUV cars) उपलब्ध। यहा पर 6.55 लाख में आपको हुंडई क्रेटा और 4.16 लाख में Maruti Baleno मिल रही है। आइये जानते हैं इनके ऑफर्स के बारे में…
Hyundai Creta की कीमत और फीचर्स
Cars24 पर ही एक और रेड कलर में साल 2016 की हुंडई क्रेटा बेस 1.6L पेट्रोल मॉडल उपलब्ध है। जिसकी डिमांड 6.55 लाख रुपये है और इस पर 12,805 रुपये की EMI का भी ऑफर दिया जा रहा है।यह कार कुल 45,7608 किलोमीटर तक (Hyundai Creta price) चली हुई है यह 1st ओनर मॉडल है। इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए cars24 से संपर्क कर सकते हैं।
cars24 पर इस महीने एक साल 2017 की Hyundai Creta SX PLUS 1.6 PETROL उपलब्ध है। यह कार कुल 11,472 किलोमीटर चली है। इस कार की कीमत 6.58 लाख रुपये है और इस पर 12,861 रुपये की EMI का ऑप्शन भी मिलता है। फिलहाल यह कार Noida सेक्टर-18 में पार्क है। यह एक 3rd ओनर मॉडल है। इस सेकंड हैंड क्रेटा (Hyundai Creta features) में 1.6L का पेट्रोल इंजन लगा है और यह 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। यह कार 140 क्वालिटी चेक होकर गुजरी हैं, इसलिए आप बिना किसी टेंशन के इसे खरीद सकते हैं।
Maruti Baleno
कारवाले वेबसाइट के पास इस समय एक सेकंड हैंड मारुति सुजुकी बलेनो मौजूद है। यह कार 69,308 किलोमीटर तक चली है। सिल्वर कलर में ये कार आपको मिलेगी यह पेट्रोल मॉडल है।
फिलहाल ये कार छत्तरपुर, दिल्ली में उपलब्ध है। जो फोटो वेबसाइट पर डाली हुई हैं उनके हिसाब से कार काफी साफ़-सुथरी है। इस मॉडल में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 83bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट (Maruti Baleno price) करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यह फर्स्ट ओनर कार है लेकिन इस कार की बीमा पॉलिसी एक्सपायर हो चुकी है। इस कार को 4.16 लाख के बेस्ट प्राइस में खरीद सकते हैं और इस पर 7,489 रुपये की EMI का भी ऑप्शन दिया गया है।
ये भी पढ़ें-6 लाख से भी कम कीमत में मिल रही है ये दो शानदार 7 Seater Car, माइलेज और फीचर्स देख दीवाने हुए लोग
कारवाले वेबसाइट पर एक साल 2016 की एक ब्लैक कलर की मारुति सुजुकी बलेनो AT उपलब्ध है जिसकी डिमांड 4.45 लाख रुपये है, इसकी EMI 8,000 रुपये से शुरू होती है। यह कार कुल 56,142 किलोमीटर (Maruti Baleno features) तक चली है। यह एक पेट्रोल मॉडल है। यह फर्स्ट ओनर कार है लेकिन इस कार की बीमा पॉलिसी एक्सपायर हो चुकी है। यह एक साफ सुथरी कार है। इन दोनों सेकंड हैंड कारों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कारवाले वेबसाईट से संपर्क करें।
कार खरीदते टाइम रखें इन बातों का ध्यान
आप जब भी किसी भी पुरानी कार में डील करने जाएं तो सबसे पहले कार की पूरी हिस्ट्री जरूर चेक करें। कार को स्टार्ट करके देखें। अगर इंजन बहुत ज्याद गर्म (car buying tips) हो रहा है तो ऐसी कार को खरीदने से बचना चाहिए।
इसके अलावा कार के सभी पेपर्स ठीक प्रकार से देख लें। गाड़ी को चलाकर भी देख लें। अगर इंजन से कोई आवाज तो नहीं आ रही है, सस्पेंशन, क्लच, ब्रेक और गियर शिफ्टिंग को चेक करें। गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील को भी ध्यान से चेक करें।