Movie prime

6 लाख से भी कम कीमत में मिल रही है ये दो शानदार 7 Seater Car, माइलेज और फीचर्स देख दीवाने हुए लोग 

SUV Cars Under 6 Lakhs: आज के समय में एसयूवी कारों का काफी बोलबाला है। आपको बता दें, इसकी अहम वजह ये है की ये कारें आरामदायक तो होती ही है साथ ही साथ इनमे बड़ी फैमिली (Cheapest family Cars) आसानी से सफर कर सकते है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन नई कार लेने की सोच तो ये खबर आपके लिए है। आज इस खबर में हम आपको दो जबरदस्त एसयूवी कारों (SUV cars) के बारे में बताएंगे जिनके कीमत छह लाख से भी कम है-

 
6 लाख से भी कम कीमत में मिल रही है ये दो शानदार 7 Seater Car, माइलेज और फीचर्स देख दीवाने हुए लोग 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। इस समय बाजार में 7 सीटर कारों के बहुत ज्यादा ऑप्शन हैं लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ रही है। आने वाले कुछ महीनों में कुछ और भी नए मॉडल आ सकते हैं। फिलहाल अगर आपका बजट कम है और आप एक ऐसी कार (Cheapest SUV Cars in India) की तलाश में हैं, जिसमें 7 लोग आसानी से बैठ सकें तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं जो आपके बजट में भी फिट होंगे और आपकी फैमिली भी हैप्पी रहेगी। खस बात ये है कि इन कारों को आप डेली यूज़ (best mileage cars) भी कर सकते हैं।

Maruti Suzuki Eeco 

इस समय अगर आप एक बेसिक 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो मारुति सुजुकी ईको आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। ईको की कीमत 5.32 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क ऑफर करता है। इसमें CNG अक अभी ऑप्शन (Maruti Suzuki Eeco price) दिया हुआ है। पेट्रोल मोड पर यह कार 20 kmpl की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg की माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें- Flipkart Big Diwali Utsav सेल जल्द होने जा रही है लाइव, इलेक्ट्रोनिक से लेकर ग्रोसरी आइटम पर मिलने वाली है बंपर छूट

ईको में लगा यह इंजन काफी भरोसेमंद बताया जा रहा है। हर मौसम में यह इंजन अच्छा प्रदर्शन करता है। Eeco में स्पेस की कोई कमी नहीं है। इसमें 7 लोगों के बैठने की जगह मिलती है। बढ़िया डायमेंशन के चलते ऐसा संभव हो पाया है। इसकी दूसरी और तीसरी पंक्ति में अच्छा स्पेस आपको मिल जायेगा।

इसमें अच्छा स्पेस भी मिलता है जिसके कारण आप काफी सामान इसमें रख सकते हैं। सिटी और हाइवे  यह कार निराश होने का मौका (Maruti Suzuki Eeco features) नहीं देती Eeco के लिए इसमें  Dual एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर्स, ड्राइवर और पैसेंजर साइड एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स खास हैं।

ये भी पढ़ें- RBI ने इन 4 बैंकों पर लगाया तगड़ा जुर्माना, जानें अब ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर

Renault Triber 

कम कीमत में एक स्टाइलिश 7 सीटर कार की अगर आपको तलाश है तो आप Renault Triber के बारे में विचार कर सकते है। कीमत की बात ककरें ट्राइबर की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 5+2 सीटिंग का ऑप्शन (Renault Triber price) मिलता है। साथ ही इसमें 5 बड़े और 2 छोटे लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इंजन की बात करें तो Triber में 999cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72 PS पावर और 96 Nm टॉर्क देता है।

यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। ट्राइबर की माइलेज 20 kmpl है। सेफ्टी के लिए इसमें Dual एयरबैग्स और EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा है। इस कार में इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Renault Triber features) दिया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। स्पेस की इस्मेंम कोई कमी नहीं है। लीन इसके बूट में आपको जगह नहीं मिलेगी।