Hyundai Creta Electric कार जल्द होगी लॉन्च, कम किमत में मिलेंगे टॉप फीचर
Trending khabar TV (ब्यूरो) : पेट्रोल डीजल वाली कार के मुकाबले अब हर कोई इलेक्ट्रिक कार को ही किफायती मानता है। क्योंकि इलेक्ट्रिक कार सीएनसी कारों के मुकाबले काफी बेस्ट मानी जाती है। वहीं कुछ लोग तो डेली यूज के लिए भी इलेक्ट्रिक(Hyundai Creta Electric car) कार की खरीद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी कार खरीदना चाहते है तो आपको बात दें कि जल्द ही हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी मार्केट में अपना पहला कदम रखने जा रही है। आइए जानते हैं कार की अन्य डिटेल खबर में।
Creta EV की पावर और रेंज
अगर आप डेली यूज के लिए इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो आप हुंडई क्रेटा ईवी पर नजर डाल सकते हैं कंपनी इसे मिड रेंज में लॉन्च करने वाली है। ये कार आपको लॉन्ग रेंज ऑफर करेगी। ये कार दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च होने वाली है। कार की दोनो ही बैटरी दमदार है। इस गाड़ी में मिलने वाले 42 kWh के बैटरी पैक से 390 किलोमीटर की रेंज (Creta EV की पावर और रेंज)देने में मददगार होगी। वहीं ये कार 135 PS की पावर भी जनरेट करती है। कार में मिलने वाली दूसरी बैटरी की रेंज की बात करते हैं तो कंपनी का कहना है कि 51.4 kWh के बैटरी पैक के साथ 473 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। गाड़ी में लगे इस बैटरी पैक से 171 PS की पावर मिलती है। कंपनी का दावा है कि ये कार ढेरों फीचर से लैस है।
Hyundai क्रेटा ईवी के टॉप 5 फीचर्स
हुंडई की इस नई कार में कई दमदार फीचर्स (Hyundai Creta Electric car ke feartures)भी शामिल किए गए है। कार में आपको कई शानदार फीचर देखने को मिलने वाले हैं। हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए DC फास्ट चार्जर भी ग्राहको को दिया जाएगा। ये चार्जर कार को केवल 58 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। डेली यूज करने के लिए ये कार आपको निराशा को मौका नहीं देती।
डिजिटल key का ऑप्शन
कंपनी का कहना हैं हुंडई क्रेटा ईवी धमाकेदार कार डिजिटल key के साथ पेश की जाने वाली है। इसमें ग्राहको को जबरदस्त फीचर (Hyundai क्रेटा ईवी के टॉप 5 फीचर्स)मिल रहे हैं। इस कार में ग्राहको को एक ऐसा अनोखा फीचर भी मिलने वाला है। जिससे आप इस कार को अपने स्मार्टफोन से ही लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। ऐसे में ये आपकी कार की सेफ्टी के लिए बेस्ट साबित होगा। क्रेटा इलेक्ट्रिक में V2L या व्हीकल-टू-लोड का फीचर भी शामिल है। इससे कई और भी गैजेट्स को चार्ज किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Samsung S25 Series जल्द होगी लॉन्च, लाखों फैंस का इंतजार हुआ खत्म, डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ढेरों फीचर
ADAS की सुविधा
इस कार में ADAS की सुविधा (Hyundai Creta Electric car ke sefty features)दी जा रही है। साथ ही इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जुड़ा है। इसका यूज गाड़ी को रेंज बढ़ाने में किया जाता है। आप अपने हिसाब से गाड़ी की रेंज सेट कर सकते हैं। क्रेटा इलेक्ट्रिक में गियर सेलेक्टर के साथ नया शिफ्ट-बाइ-वायर सिस्टम भी ग्राहाकों को मिल सकता है। कंपनी का कहना हैं कि इस कार के लॉन्च होते ही ग्राहक भी इस कार को खरीदने से पीछे नहीं हट सकेंगे।
डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल
क्रेटा के ICE वेरिएंट्स डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल में लॉन्च हो सकती है। वहीं क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी फीचर (Hyundai Creta Electric car ke sefty features)की बात करते हैं तो इसमें ड्राइवर-ओन्ली मोड के साथ टच टाइप डुअल जोन ऑटोमेटिक टेम्परेचर कंट्रोल का फीचर शामिल किए गए है। कार में आपको एक से बढकर एक फीचर ग्राहाकों को मिल सकते है।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी का कहना हैं कि इस कार की लॉन्चिंग(Hyundai Creta Electric car kb hogi launch ) के वक्त ही इस कार की कीमत का खुलासा कर दिया जाएगा। हुंडई की ये इलेक्ट्रिक कार 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च की जा सकती है।