Movie prime

Honda Activa on Down Payment : मात्र इतनी सी EMI पर घर लें आए Honda Activa, जानें पूरा प्रोसेस

Honda Activa on Down Payment : होंड का स्कूटर (honda Activa)खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट बेहद कम है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इसे किस्तों के जरीए भी खरीद सकते हैं। इसमें आपको हेवी इंजन मिल रहा है। साथ ही ये डेली यूज के लिए भी काफी बेस्ट है। आइए जानते हैं कि इसे खरीदने के लिए आपको  कितनी किस्तों को भुगतान करना होगा।
 
Honda Activa on Down Payment : मात्र इतनी सी EMI पर घर लें आए Honda Activa, जानें पूरा प्रोसेस

Trending khabar TV (ब्यूरो) : भारतीय बाजार में स्कूटर की डिमांड (Honda Activa Scooter)दिनो दिन बढ़ती ही जा रही है। अगर ऐसे में कोई भी स्कूटर की खरीद करता है तो सबसे पहले वह इसकी माइलेज के बारे  में ही जानकारी हासिल करता है। ऐसे में देखने में आता है कि जब भी माइलेज की  बात सामने आती है तो होंडा कंपनी के स्कूटर सबसे आगे पाए जाते हैं। अगर आपके पास इस स्कूटर को खरीदने के लिए पूरे पैसे नहीं है तो आप इस किस्तों के जरीए भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

होंडा स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 


होंडा स्कूटर की कीमत के बारे में बात करते हैं तो  होंडा एक्टिवा की एक्स-शोरूम (honda activa 6g on road price)कीमत 76 हजार 684 रुपये से लेकर 82 हजार 684 के बीच से शुरू हो जाती है। अगर आप भी होंडा एक्टिवा खरीदने पर पूरे  पैसों का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपको इसके ईएमआई (Honda Activa on EMI)प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे है।  इसके टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह 92 हजार 854 रुपये होगी। ये एक्टिवा आपको  तीन वेरिएंट में खरीदने को मिल जाएगी।  आप बजट के हिसाब से स्कूटर के वेरिएंट की खरीद कर सकते हैं। 

 

इतनी देनी होगी डाउन पेमेंट

 
अगर आप होंडा एक्टिवा के बेस मॉडल खरीदते हैं तो आपको को 10 हजार रुपये तक की  डाउन पेमेंट(Honda Activa Down Payment) देने होगी।  इसी के साथ ही बैंक या फाइनेंस कंपनी आपको इस पर  80 हजार रुपये के करीब लोन (Honda Activa on EMI)देगी, जिसपर आपको 9.7 फीसदी ब्याज देना होगा। स्कूटर की खरीद करने पर आपको  हर महीने 2500 रुपये की EMI देनी होगी। जो 5 सालों के लिए होगी। ऐसे में आपको हर महीने 5  सालो तक बैंक का पैसा 92 हजार 900 रुपये किस्तो के रूप में भरना होगा। 

Activa का पावरट्रेन और मार्केट में मुकाबला


होंडा में ग्राहकों को दमदार इंजन (Honda Activa ka engine)मिल रहा है। मौसम चाहे जैसा भी हो इसका इंजन ग्राहकों को निराश  होने  को मौका नही देता । इस स्कूटर में 109.51 सीसी का इंजन मिल रहा है। ये इंजन 7.79 पीएस की मैक्स पावर और 8.84 एनएम का पीक के साथ टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी के अनुसार ये स्कूटर 50 किमी तक का माइलेज (Honda Activa ki mailege)प्रदान करती है।  वहीं इसमें ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इस स्कूटर का वजन करीब 109 किलोग्राम है। इसमें आपको सेफ्टी फीचर भी मिल रहे हैं। 


5.3 लीटर फ्यूल  टैंक 


अगर आप डेली यूज के लिए भी स्कूटर की खरीद करते हैं तो ये आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है। इसमें ग्राहकों को कई सेफ्टी फीचर  मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इसमें एनॉलॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, पैंसेजर फुटरेस्ट, ईएसपी तकनीक और शटर लॉक दिया हुआ है। इसका  फ्यूल टैंक काफी बड़ा है। इसमें 5.3 लीटर  टैंक दिया है। कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर मौजुदा स्कूटर का बड़ा भी मौजूद है. बाजार में यह स्कूटर टीवीएस ज्यूपिटर  और सुजुकी एक्सेस 125 जैसे धाकड़ (Honda Activa price in india) स्कूटर्स को सीधी टक्कर देने का काम करती है। ग्राहक भी  इस स्कूटर को बेहद पंसद करते हैं, और इसे खरीदने के लिए भी उतावले बने रहते हैं।