Movie prime

new Activa  lunching : Honda Activa Electric हुआ लॉन्च, फटाफट से करें बुकिंग

Honda Activa Electric Launched In India : हाल फिलहाल में अगर आप भी इलेक्ट्रिक (Activa)स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताने वाले हैं।  की मार्केट में अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भी पेश कर दिए गए हैं जो भारतीय बाजार में मोस्ट पॉपुलर वाहनो में से एक हैं। हम आपको बताने वाले हैं कब शुरू से होने वाली है इस धांसू बाइक की बुकिंग आइए जानते हैं इस स्कूटर की कीमत और फीचर की जानकारी। 

 
new Activa  lunching : Honda Activa Electric हुआ लॉन्च, फटाफट से करें बुकिंग

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  : होंडा एक्टिवा के जिस टू-व्हीलर का ग्राहक (Honda Activa Electric) बड़ी से इंतजार कर रहे थे, उन ग्राहकों के लिए होंडा  गुड न्यूज लेकर आया हैं। ऐसे में होंडा ने एक न्यू  इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया है।  इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात यह है कि इस स्कूटर की बैटरी को भी बाहर निकाला जा सकता है। ऐसा ही नहीं ग्राहकों को भी इस बाइक को बेसब्री से इंतजार था। आइए जानते हैं बाइक की अन्य जानकारी खबर के माध्यम से।

 

 

 

 


Honda Activa Electric की रेंज

 


होंडा एक्टिवा e में 1.5 kWh का बैटरी पैक लगाया गया है, जिसे होंडा के पावर पैक एक्सचेंजर ई-बैटरी स्वैपिंग स्टेशन से बदला जा सकता है।  होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की IDC रेंज (Honda Activa Electric range)102 किलोमीटर है।   इस स्कूटर में लगी बैटरी से 6 kW की पावर मिलती है और 22 Nm का टॉर्क जनरेट  करती है।   कंपनी एक्टिवा ई 80 kmph को  टॉप-स्पीड तक चलने का दावा करती है।  इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि ये स्कूटर 7.3 सेकंड में 0 से 60 kmph की स्पीड तक पहुंच सकता है।  स्कूटर में मिलने वाले फीचर भी बेहद कमाल के हैं। 

 

 

 

 

160 mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक 

 


आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि लॉन्च हुई होंडा इलेक्ट्रिक एक्टिवा  दो वेरिएंट्स के साथ मार्केट में पेश कर दी गई है।   इसमें एक स्टैंडर्ड और दूसरा होंडा RoadSync Duo ये दो वेरिएंट्स शामिल किए गए हैं।   इस ई-स्कूटर का भार 118 किलोग्राम से 119 किलोग्राम के बीच है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 171 mm का ग्राउंड(Honda Two Wheeler) क्लीयरेंस भी  दिया गया है।  इस टू-व्हीलर में 160 mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130 mm के रियर ड्रम ब्रेक का यूज किया गया है।   इस ईवी के दोनों पहियों में 12-इंच के व्हील्स लगे हुए  हैं।  जो खराब रास्तों वाली जगहों पर आसानी से निकल जाती है । 

कब हागी इलेक्ट्रिक एक्टिवा की बुकिंग


एक्टिवा e में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।  इस स्कूटर को ईको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट मोड में चलाया जा सकता है। बाइक के   बेस वेरिएंट में 5-इंच की TFT डिस्प्ले लगी  हुई है, जिसके साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिमिटेड फंक्शन दिए गए हैं।  वहीं इसके टॉप(Honda Activa Electric price) वेरिएंट RoadSync Duo में 7-इंच का डैशबोर्ड दिया गया है, जिसमें टर्न-बाइ-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट का फीचर दिया गया है।  इस स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग 1 जनवरी, 2025 से शुरू होगी और इस स्कूटर की डिलीवरी फरवरी से शुरू की जाएगी।