Movie prime

Honda ने लॉन्च की नई धमाकेदार  Amaze, डिजाइन और फीचर भी शानदार

Honda Amaze Launched in India :  हाल फिलहाल में अगर आप (Honda Amaze) कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और ऐसे में आप कम किमत में अच्छे फीचर वाली कार की तलाश कर रहे हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए ही लाएं है। ग्राहकों के लबें इंतजार के बाद अब होंडा ने अपनी कार को लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं कार की कीमत और फीचर की जानकारी विस्तार से।

 
Honda ने लॉन्च की नई धमाकेदार  Amaze, डिजाइन और फीचर भी शानदार

Trending Khabar TV  (ब्यूरो)  :  कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार कंपनी निर्माता होंडा (honda cars india)ने अपनी नई होंडा अमेज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। इतना ही नहीं ग्राहको को भी  धांसू कार का बेसब्री से इंतजार था। कार में कई शानदार फीचर को भी शामिल किया गया है। ग्राहकों को भी यह कार बेहद पंसद आ रही है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 

 

 

 


होंडा अमेज की कीमत

 

 


होंडा अमेज के कीमत (New Honda Amaze Price)की बात करते हैं तो  इस कार  के ऑटोमैटिक सीवीटी वेरिएंट की कीमत 9.19 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप-एंड अमेज की कीमत 10.89 लाख रुपये है। यह कार आपको 6 कलर ऑप्शन में मिलने वाली है। आप अपने पंसद के हिसाब से कोई भी कलर स्लैक्ट कर सकते हैं। इस कार को आप न्यू जनरेशन अमेज सिटी के प्लेटफॉर्म (New Honda Amaze launched)पर खरीद सकते हैं। जबकि स्टाइलिंग में भी यह एलिवेट और सिटी से इंस्पायर्ड है। कार लुक और डिजाइन भी शानदार है। 

Honda Amaze का जबरदस्त  लुक और डिजाइन


होंडा अमेज लुक और डिजाइन (Honda Amaze 3rd Gen)के मामले में काफी अपडेटेड कार  है।  कंपनी के कार के डायमेंशन में भी बदलाव किया है। कंपनी का कहना है कि कार के डायमेंशन यानी साइज में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। यह कार पिछले जनरेशन मॉडल की तुलना में और ज्यादा चौड़ी बनाई  गई है। इस कार में जगह की काई कमी है। इसके अलावा होंडा अमेज में टॉप क्लास 416 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

पावरट्रेन 


अब बात करते हैं पावरट्रेन की इस कार में  कंपनी ने 1.2 लीटर क्षमता का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 90 ps की पावर और 110 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार इंजन (Honda Amaze Specification)के मामले में ग्राहको को निराश नहीं करती है। मौसम चाहे जैसा भी हो कार का इंजन हर मौसम में जबरदसत परफोर्मेंस देने में सक्षम है। यह कार E20 फ्यूल पर दौड़ती है। और इस कार को  मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

 

होंडा अमेज का पावरट्रेन


कंपनी  दावा करती है कि  नई होंडा अमेज का मैनुअल वेरिएंट 18.65 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.46 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। होंडा अमेज के इंटीरियर में भी बड़ा अपडेट देखने को मिलने वाला है। इस कार में 8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी मिल जाता है। इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है।