Movie prime

High Range Electric bikes: हाई रेंज -जबरदस्त परफोर्मेंस के लिए जानी जाती है ये शानदार बाइक, जानें किमत और फीचर्स

High speed Electric bikes : क्या आप बेहतर रेंज में जबरदस्त फीचर्स वाली बाइक खरीदने (High Range Electric bikes) का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ बाइकों के जबरदस्त ऑप्शन लेकर आए हैं। इन बाइक में आपको हाई रेंज में शानदार फीचर्स मिल सकते हैं। साथ ही इनमें आपको स्टाइलिश लुक देखने को मिलने सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से।
 
High Range Electric bikes: हाई रेंज -जबरदस्त परफोर्मेंस के लिए जानी जाती है ये शानदार बाइक, जानें किमत और फीचर्स

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप डेली यूज के लिए इलेक्ट्रिक बाइक (High speed Electric bikes) की खरीद करने पर विचार कर रहे हैं तो बता दें कि मार्केट में कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग कर दी है। जिसे आप कम कीमत और बढ़िया रेंज में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कंपनी ने कौन-कौन सी बाइक बाइक मार्केट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवा दी है। 

Oben Rorr बाइक का लुक
Oben Rorr स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक है। कंपनी ने इस बाइक में जबरदस्त लुक (Oben Rorr bike ka look) दिया है।  इस बाइक की कीमत की जानकारी लेते हैं तो आप इसे 1.50 लाख में खरीद सकते हैं। यह मेड इन इंडिया बाइक है। इस बाइक में  8 kWh वाट की  बैटरी (Oben Rorr bike ki battrey) पैक का यूज किया है।  सिंगल चार्ज पर इस बाइक को 187 किलोमीटर की रेंज (Oben Rorr bike ki range) तक चलाया जा सकता है। 187 किलोमीटर  रेंज इलेक्ट्रिक बाइक में बेहद अच्छी मानी जाती है। इस बाइक को कंपनी ने भारतीय बाजार में बेहद टाइम पहले ही उतार दिया है। इस बाइक में ग्राहकों को हाई क्वालिटी देखने को मिल रही है। 

Revolt RV 400 की कीमत
रिवोल्ट की धाकड़ बाइक को भारतीय बाजार में  खूब पंसद किया जाता है। कंपनी ने इस बाइक की  कीमत 1.50 लाख रुपये तय की है। Revolt RV 400 एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक है। फुल चार्ज में ये बाइक 150 किलोमीटर तक की रेंज (Revolt RV 400 ki range) तक चलाई जा सकती है। कंपनी ने इस बाइक को राइडर की डिमांड को देखते हुए डिजाइन किया है। सिटी और हाईवे पर ये कार जमकर दौड़ लगाती है। कंपनी जल्दी ही भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि ये कार फीचर्स (Revolt RV 400 ki features) लॉडिड कार होगी।   

Matter Era 5000+ की रेंज
Matter Era 5000+ यह भरत की इस पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपको गियर ऑपशन में खरीदने को मिल रही है। इस बाइक में आपको परफॉर्मेंस और जबरदस्त रेंज (Matter Era 5000+ की रेंज) मिल रही है।  बाइक की रेंज के बारे में बात करते हैं तो ये बाइक 125 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।  इस बाइक की  टॉप स्पीड  98 किलोमीटर तक की मिल जाती है। इस बाइक  का स्पोर्टी डिजाइन  यूथ क्लास फैमली को बेहद पंसद आता है। बाइक की कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक को आप  1.74 लाख रुपये की शुरूआती कीमत (Matter Era 5000+ ka rate) में मिल रही है।