Movie prime

Hero की इस धांसू बाइक के राइडर हुए दिवाने, Bajaj और Honda  को दी कड़ी टक्कर

Hero Splendor become No 1 : हीरो कंपनी  की बाइकों को राइडर बेहद पंसद करते हैं। इतना ही इस कंपनी की बाइक की डिमांड भी लोगो में अक्सर बनी रहती है। ऐसे में कंपनी ने अपनी धमाकेदार बाइक मार्केट में लॉन्च कर दी है। ऐसे में अगर आप बाइक खरीदने का प्लान (Hero Splendor Plus)कर  रहे हैं तो  ये बाइक आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आइए जानते हैं बाइक कीमत और इसके इंजन के बारे में विस्तार से। 
 
Hero की इस धांसू बाइक के राइडर हुए दिवाने, Bajaj और Honda  को दी कड़ी टक्कर

Trending khabar TV (ब्यूरो) : हीरो स्प्लेंडर प्लस की मांग तेजी से बढ़ रही है। ये काफी शानदार बाइक है। राइडर भी इस बाइक को खरीदना बेहद पसंद  करते हैं। इतना ही नहीं इस बाइक की बिक्री भी तेजी से रफ्तार पकड़ रही है। इसमें कंपनी ने  सिंपल के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको  किफायती इंजन (Hero Splendor Plus la engine)और बेहतरीन डिजाइन मिल जाएगा। यही कारण है कि इस बाइक को ग्राहक भी बेहद पंसद कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस बाइक की डिटेल खबर में।  

ये भी पढ़ें- iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S25 Ultra कौन सा है बैस्ट, चेक करे लिस्ट
Honda और Bajaj को दी मात


बीते महीने इस बाइक (Hero Splendor Plus ki bikri)की 1,92,438 यूनिट्स की बिक्री हुई। होंडा शाइन दूसरे नंबर पर रही,शाइन की बीते महीने 1,00,841 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि बजाज पल्सर की 65,571 यूनिट्स की बिक्री हुई। हर महीने होंडा और बजाज ऑटो पूरी कोशिश करती हैं। लेकिन स्प्लेंडर को पीछे छोड़ने में असफल रही। यही कारण है कि ग्राहक इस बाइक की खरीद करना बेहद पंसद करते हैं इसमें आपको दमदार इंजन मिल रहा है। बाइक का डिजाइन और लुक (Hero Splendor Plus ka degine)काफी शानदार है। 

 

Splendor Plus का दमदार इंजन


इस बाइक को हर उम्र के लोग चलाना पसंद करते हैं। हीरो स्प्लेंडर प्लस अपने सिंपल डिजाइन और किफायती इंजन(Hero Splendor Plus ka engine) की के कारण लोगो इस बाइक को बेहद पंसद कर रहे हैं। हीरो स्प्लेंडर प्लस की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत जो पहले 75,441 रुपये से शुरू हो रही थी। वहीं अब कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत में 1,735 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद अब इस बाइक की कीमत (Hero Splendor Plus ki keemat)77,176 रुपये से शुरू होती है। कंपनी  का कहना है कि इस बाइक की कीमत देशो के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। 

बाइक में इंजन और माइलेज


एक लीटर में यह बाइक 70 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है। हीरो स्प्लेंडर प्लस में 100cc का एयर-कूल्ड मिल रहा है। इसमें आपको ,4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा हुआ मिल जाता है। सिटी और हाइवे पर ये बाइक जम कर दौड़ लगाती है। बाइक में मिलने वाला ताकतवर इंजन इसे 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क से जनरेट करता है। वहीं इसके इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस मिल जाता  है। यही वजह है कि इस बाइक की माइलेज (Hero Splendor Plus ki milage)भी काफी बेहतर है। हर मौसम में इस बाइक का इंजन लोगो को निराशा का मौका नहीं देता है। इस मोटरसाइकिल के इंजन के साथ में प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम आपको मिल रहा है। जिसकी वजह से   इसकी माइलेज बेहतर बनी रहती है। 


इस बाइक को देगी कड़ी टक्कर


इस धाकड़ बाइक के वजन के बारे में बात करते हैं तो इस बाइक का वजन 112 किलोग्राम है। 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक इस बाइक में मिलता है। 130 mm ड्रम ब्रेक (Hero Splendor Plus me dreambreak)इसके फ्रंट और रियर में लगे हैं। बाइक में किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट सुविधा भी दी जा रही है जिसके जरिए आप बाइक आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं। इसमें ग्राहकों को कई फीचर्स मिल रहे हैं। अगर आप बाइक को डेली यूज में लाते हैं तो ये बाइक आपको निराशा का मौाक नहीं देती।  मिलती है। स्प्लेंडर प्लस में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मीटर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये धाकड़ बाइक मार्केट में मौजुदा कई शानदार (Hero Splendor Plus ki look)बाइक को कड़ी टक्कर  देने का काम करती है। हीरो स्प्लेंडर प्लस ने  मार्केट में लॉन्च होते ही  होंडा शाइन 100 के भी छक्के छुड़ा दिए।