Movie prime

Hero Splendor : क्या दिल्ली क्या हरियाणा UP तक बजता है इन धाकड़ बाइक्स का डंका, खरीदने के लिए ग्राहकों की लगी लाइन

Hero Splendor : UP से लेकर हरियाणा तक बजता है इस सस्ती (Hero Splendor Plus)बाइक का डंका अगर आप भी इस जबरदस्त बाइक की खरीद करने का प्लान कर रहे हैं तो वहीं हम आपको इनमें से एक ऐसी पावर फुल बाइक की जानकारी देने  जा रहे है जिसे खरीदने के लिए राइडर की 12 महीने तक लंबी लाइन लगी रहती है। जान ले इस धांसू बाइक की कीमत और फीचर तक की जानकारी खबर के माध्यम से विस्तार में।

 
Hero Splendor : क्या दिल्ली क्या हरियाणा UP तक बजता है इन धाकड़ बाइक्स का डंका, खरीदने के लिए ग्राहकों की लगी लाइन

Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप कम कीमत में हीरो की बाइक खरीदने (Hero Splendor Plus)का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है हम आपको हीरो की स्लेंडर बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं।  भारत देश से लेकर हीरो की इस बाइक का यूपी भर में काफी क्रेज देखने को मिल जाता है। इसका इंजन इतना दमदार है कि आप इसे देखते ही तुरंत खरीदने का मन बना लेंगे। आइए जानते हैं खबर में। 

स्प्लेंडर प्लस में माइलेज


स्प्लेंडर प्लस में डुअल ट्रिपमीटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर (Hero Splendor Plus Features)और लो फ्यूल इंडिकेटर भी मिल रहा है।  इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी ग्राहकों को दी जा रही है। इस बाइक में सेगमेंट-फर्स्ट फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है। हेडलाइट में एलईडी डीआरएल की सुविधा भी इसमें देखने को मिल सकती है। इस बाइक का इंजन भी बेहद दमदार है जो हर मौसम में बेहतरीन बना रहता है। 

 

स्प्लेंडर प्लस का दमदार इंजन


इस धाकड़ बाइक में आपको  'आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम भी दिया जा राह है। कम कीमत में इस बाइक में आपको कई शानदार फीचर (Hero Splendor Plus Features)भी मिल सकते हैं। भीड़-भाड़ वाली जगहों को  ये बाइक आसानी से पार कर जाती है। स्प्लेंडर में 97.2cc का एयर-कूल्ड इंजन है जो 8.02PS की अधिकतम पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। जो ट्रैफिक में पांच सेकंड से अधिक समय तक निष्क्रिय रहने पर इंजन को बंद कर देता है। इसे चार-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

कितनी है कीमत 


हीरो बाइक के वैरियट् की कीमत की जानकारी लेते हैं तो वहीं इसके SPLENDOR + I3S DRUM BRAKE की कीमत  78,426 रुपये है। वहीं आपको  , SPLENDOR + I3S DRUM BRAKE BLACK & ACCENT 78,426 रुपये में खरीदनो को मिल जाएगी। इन सभी बाइकेो में आपको कई जोरदारफीचर मिल सकते हैं। कम कीमत में ये बाइक आप लोगो के सफर को भी आसान कर देती है। आप  SPLENDOR+ I3S MATT AXIS GREY की कीमत ( 79,926 रुपये) एक्स-शोरूम किमत (Hero Splendor Plus Price)पर खरीद सकते है।  

 ये भी पढ़ें- Realme GT 7 जल्द करेगा धुआंधार एंट्री, लॉन्चिंग से पहले लीक हुई जानकारी
Hero Splendor


हीरो स्प्लेंडर देश (Hero Splendor Plus in Indian market)की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है। क्या दिल्ली क्या हरियाणा, देश का कोई भी राज्य हो, इस बाइक को खरीदने के लिए हमेशा लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है। दरअसल इसके पीछे बाइक की सॉलिड बिल्ड और जोरदार फ्यूल(Hero Splendor Plus Design) एफीशिएंसी है। आपको बता दें कि स्प्लेंडर सीरीज में स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस XTEC और सुपर स्प्लेंडर XTEC शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड Hero Spelendor+ की रहती है. आज हम आपको इसकी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं।