Movie prime

Honda ने लॉन्च किया नया धमाकेदार Activa 125, कीमत और फीचर्स देख ग्राहकों के उड़े होश 

Activa 125 : होंडा ने अपना धमाकेदार एक्टिवा 125 को मार्केट में (Honda Activa 125) लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको शानदार फीचर भी मिल जाएंगे। यह भारत का सबसे पॉपुलर स्कूटर है। कंपनी ने इसे TFT डिस्प्ले के साथ मार्केट में पेश किया है। बजट में भी यह स्कूटर ग्राहको को निराश होने का मौका नहीं देगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर तक की जानकारी खबर में।

 
Honda ने लॉन्च किया नया धमाकेदार Activa 125, कीमत और फीचर्स देख ग्राहकों के उड़े होश 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : बाइको के बढती डिमांड के साथ ही अब भारत में स्कूटर का भी क्रेज काफी बढ़ गया है। ऐसे में कम कीमत में मिलने आने वाले स्कूटर का भारत देश में बड़ा बाजार है। जिसमें एक से बढकर एक मॉडल वाले धाकड़ स्कूटर की लॉन्चिंग होती रहती है।  ग्राहको की मांग को नजर में रखते हुए अब होंडा कंपनी भी पीछे नहीं हैं। होंडा ने पॉपुलर स्कूटर Activa 125 का अपडेटेड वर्जन बाजार में लॉन्च (New Honda Activa 125)कर दिया है। इसमें ग्राहको को कई एडवांस फीचर्स भी मिल रहे हैं। आइए जानते हैं स्कूटर की कीमत के बारे में खबर के माध्यम से। 

 

 

 

 


कीमत और वेरिएंट


कंपनी ने नए होंडा एक्टिवा 125 में दो वेरिएंट दिए है। इनकी कीमत (2025 Honda Activa 125 ki keemat) की जानकारी लेते हैं तो इसकी कीमत लगभग 94,422 रुपये से शुरू होती है। जो  इसकी एक्स-शोरूम कीमत है। यह स्कूटर होंडा (HMSI) डीलरशिप पर उपलब्ध करवाई गई है। इसमे ग्राहको को कई जबरदस्त फीचर भी मिल रहे हैं। कंपनी ने इस स्कूटर को 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। आप अपनी पंसद के हिसाब से इसमें कोई भी कलर स्लेक्ट कर सकते हैं। यह भी बता दें कि  नया मॉडल पुराने मॉडल से लगभग  14,000 रुपये महंगा भी हुआ है। 

एक्टिवा 125 में दमदार इंजन और पावर


वहीं इसके इंजन की बात करें तो नए एक्टिवा 125 में 123.9cc का फ्यूल इंजैक्टेड का दमदार इंजन (Honda Activa 125 ka engine)भी आपको मिल जाता है।  यह इंजन 8.4 bhp की पावर  से काम करता है और  10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस स्कूटर में स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी दिया है। नया स्कूटर अब OBD 2B नियमों के हिसाब से अपडेट किया गया  है। जानकारी के लिए यह भी बता दें कि इसमें उसी  इंजन का यूज किया है जो जो इससे पहले स्कूटर में दिया गया है। स्कूटर में डिजादन को लेकर कंपनी की तरफ से कोई बदलाव नहीं किया है। हर मौसम में इसका इंजन दमदार बना रहने में सक्षम है।  इसका मतलब कॉल अलर्ट और नेविगेशन असिस्ट जैसे फीचर्स भी इस स्कूटर में देखने को मिल रहे हैं।  इस स्कूटर में  टाइप C यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी आपको मिल रहा है।


इनसे होगा मुकाबला 


कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत (Honda Activa 125 ke rate) 86,405  रुपये से शुरू होती है। होंडा एक्टिवा 125 का सीधा मुकाबला TVS Jupiter 125 से होगा। Jupiter 125 यह अपने सेगमेंट का सबसे अच्छा दिखने वाला स्कूटर है। इसकी सीट के नीचे  32 लीटर का स्पेस भी  मिल जाता है जहां आप 2 फुल फेस हेलमेट आसानी से रख सकते हैं। स्पेस के मामले में यह बेस्ट स्कूटर है। पावर के लिए इसमें 124.8cc का इंजन भी दिया है, जो कि 8.3PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ग्राहक भी इस स्कूटर को बेहद पंसद कर रहे हैं। 

Access 125 की कीमत 


इसके अलावा एक्टिवा 125 का मुकाबला Suzuki Access 125 से भी होगा। इस स्कूटर में 125 cc का इंजन दिया है जो 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस मिल रहा है। इसमें पावर के साथ बेहतर माइलेज भी आपको मिल रही है। लंबी दूरी का सफर आप  आसानी से इस स्कूटर पर कर सकते हैं इसमें आपको आरामदायक लंबी सीट भी दी गई है। स्कूटर का डिजाइन बेहद सिंपल रखा गया है। अगर आप डेली यूज के लिए इस स्कूटर की खरीद करते हैं तो ये आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है। इसमें जगह की भी कोई कमी नहीं है।  Access 125 को आप  86 हजार(Access 125 ke rate) रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं जो कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत है।