Honda Activa 125 on EMI : मात्र 20 हजार रुपये में घर ले आएं जबरदस्त एक्टिवा, फीचर्स भी कमाल के
Honda Activa 125 on EMI : होंडा का एक्टिवा (honda Activa) खरीदना चाहते हैं और ऐसे में आपका बजट कम है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने ग्राहको को लिए एक बंपर प्लान पेश किया है। जिसके चलते आप होंडा एक्टिवा को आसानी से खरीद सकते हैं। इसमें आपको स्मूथ राइडिंग करने के लिए दमदार इंजन भी मिल रहा है। साथ ही कई शानदार फीचर से लैस है। आइए जानते हैं इसकी कीमत की जानकारी खबर में।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : होंडा एक्टिवा 125 को अब आप किस्तों (Honda Activa 125) के जरीए भी खरीद कर घर ला सकते हैं। कंपनी ने इस एक्टिवा की कीमत में भी कटौती कर दी है। लेकिन फिर भी आप इसे खरीदने के लिए पूरे पैसों का भुगतान नहीं कर सकते तो इसे आप महीने की आसान सी किस्तों पर भी खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।
DLX वेरिएंट की कीमत
वहीं अगर इसकी कीमत को लेकर जानकारी हासिल करते हैं तो इसके DLX वेरिएंट की कीमत 1.09 लाख रुपये है। जो इसकी ऑन-रोड कीमत है। अगर आप किस्तों के जरीए इसे खरीदतें हैं तो आपको हर महीने 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट के बाद आपको 9.7 फीसदी ब्याज दर से 3 सालों के लिए 2800 रुपये की किस्तों का भुगतान करना होगा। यह भी बता दें कि होंडा एक्टिवा 125 की ऑन-रोड कीमत (Honda activa 125 ki keemat)अलग-अलग शहरों और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। यह भी बता दें कि इसकी खरीद आपके लिए काफी बेस्ट साबित हो सकती है।
Honda Activa के फीचर्स और पावर
महीने की आसान सी किस्तों के जरीए आप इसे खरीद कर अपना बना सकते हैं। वहीं अगर इसमें मिलने वाले फीचर (honda activa 125 ke features)की बात करते हैं तो इसमें TFT डिस्प्ले के जरिए अब आपके फोन पर आने वाली रिंग का नोटिफिकेशन मिलने जैसा फीचर भी आपको मिल रहा है। जिसे इको-फ्रेंडली टेक्निक वाले इंजन के साथ जोड़ा गया है। जो सीधे आपके स्कूटर की स्क्रीन पर नजर आएगा। कॉल अलर्ट के फीचर के साथ ही नेविगेशन असिस्ट का फीचर भी शामिल किया गया है। एक्टिवा के नए मॉडल में एक और बड़ा अपडेट ये हुआ है कि इसमें USB Type C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जिससे लोग अब कभी भी और कहीं भी अपने मोबाइल फोन को चार्ज कर सकते हैं। इसमें ग्राहको को दमदार इंजन भी मिल रहा है। गर्मी सर्दी दोनों ही मौसम में इसका इंजन दमदार परफोर्मेंस देने में मददगार साबित होता है।
होंडा एक्टिवा 125 का इंजन
कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर के लुक और डिजाइन को लेकर कोई बदलाव नहीं किए है। होंडा एक्टिवा 125 में का इंजन (honda activa 125 ka engine) काफी कुल है। यह भी बता दें कि इस स्कूटर में पहले की तरह 123.9 cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का यूज किया है। जिससे इस टू-व्हीलर को 8.4 hp की पावर मिलती है। यह इंजन 10.5 Nm का टॉर्क के साथ जनरेट करता है। डेली यूज करने के लिए ये स्कूटर काफी बेस्ट है। इस स्कूटर में लगी मोटर के साथ स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है।
एक्टिवा 125 की कीमत
नई होंडा एक्टिवा 125 मार्केट में दो वेरिएंट में आपको खरीदने को मिल जाती है। दिल्ली में एक्टिवा के बेस H-Smart की ऑन-रोड कीमत 1 लाख 8 हजार रुपये है। इसके अलावा स्कूटर के DLX वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 1 लाख 9 हजार रुपये है। अगर आप H-Smart वेरिएंट के लिए 20 हजाररुपये डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 9.7 फीसदी ब्याज दर से 3 साल के लिए 2800 रुपये की ईएमआई (Honda Activa on EMI) देनी होगी। यह भी जान लें कि अलग-अलग देश में इसकी कीमत ((Honda Activa ke rate)अलग-अलग हो सकती है।