Flipkart से सस्ते में लूट लो 55 इंच के Smart TV, चेक करें लिस्ट
Flipkart Discount Offer on 55 Inch Smart TV : आप भी अपने घर के लिए बड़ी (55 Inch Smart TV)स्क्रिन वाले स्मार्टटीवी को खरदीने को मन बना रहे हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए ही लाएं है। फ्लिपकार्ट 55 इंच के Smart TV पर छप्परफाड़ डिस्माउंट मिल रहा है। अब आप इन टीवी को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर के बारे में पूरी जानकारी डिटेल से।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप भी कम कीमत (55 Inch Smart TV Best Deals)में मिलने वाले स्मार्टटीवी की तलाश कर रहे है। जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों फ्लिपकार्ट से आप 55 इंच के Smart TV आधे दाम में खरीद कर घर ला सकते हैं। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इन स्मार्टटीवी की कीमत पर बंपर छूट दे रहा है। आइए हम आपके उन बेस्ट टीवी की जानकारी देते है जो आपको इन दिनों फ्लिपकार्ट से लॉन्च प्राइस से भी कम कीमत में खरीदने को मिल रहे हैं।
TCL C69B 139 cm (55 inch) पर मिलने वाला डिस्काउंट
TCL टीवी को भी कम कीमत में खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है। बता दें कि इस टीवी की खरीद पर फ्लिपकार्ट इन दिनों शानदार डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आप इस टीवी को सिर्फ 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस टीवी को 1,20,990 रुपये में लॉन्च किया है। फ्लिपकार्ट टीवी पर सीधे 69 प्रतिशत तक की छूट (TCL C69B smart tv par milne wala discount )दे रहा है। ऐसे में इस टीवी की कीमत कम हो जाती है। HDFC Bank Pixel Credit Card EMI के जरिए आप टीवी पर 2000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते है। टीवी को खरीदने पर कंपनी की तरफ से आपको एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है। इसके बार इसे आप 6,650 रुपये की कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसमें आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं।
MOTOROLA EnvisionX 140 cm की कीमत
कम कीमत में मिलने वाले इस स्मार्टटीवी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। मोटोरोला का यह टीवी भी फ्लिपकार्ट पर इस वक्त काफी सस्ते में मिल रहा है। इस टीवी को बीना किसी ऑफर के कंपनी ने पेश किया है लेकिल फिर भी आप स्मार्टटीवी को इस समय सिर्फ 30,999 रुपये की कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कीमत (MOTOROLA EnvisionX ki keemat)की बात करते हैं तो इस टीवी का एक्चुअल प्राइस 1,19,980 रुपये है। फ्लिपकार्ट से टीवी खरीदने पर अभी 74 प्रतिशत तक की सीधी छूट मिल रही है। साथ ही इस टीवी खरीद पर आपको बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए 1250 रुपये तक की छूट मिल रही है।। जिससे इसकी कीमत घट कर लॉन्च की गई कीमत से भी काफी कम हो जाती है। इस टीवी पर 5,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी शामिल किया है। कम कीमत में मिलने वाले स्मार्टटीवी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं।
realme TechLife CineSonic पर मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर
Realme के स्मार्टटीवी पर ग्राहको को बंपर ऑफर दिया जा रहा है। ये टीवी भी फ्लिपकार्ट पर 52% तक छूट के साथ कम कीमत में खरीदने को मिल रहा है। इस टीवी को अभी आप सिर्फ 31,999 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। टीवी की कीमत (realme TechLife CineSonic smart tv ke rate)के बारे में बात की जाए तो कंपनी ने इस टीवी को 66,999 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिल अब आपको यह टीवी फ्लिपकार्ट पर से आधी कीमत पर मिल रहा है। Flipkart Axis Bank Credit कार्ड के जरिए तो टीवी पर 5% तक अनलिमिटेड कैशबैक भी मिल रहा है। जबकि HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए आप स्मार्टटीवी को 1250 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसमें एक्स्ट्रा छूट भी आपकोा मिल रही है। हालांकि इस टीवी पर कोई भी एक्सचेंज ऑफर लाइव नहीं है। इसमें आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल रहे हैं। कम कीमत में ये स्मार्टटीवी घर पर ही सिनेमा जैसी फिलींग आपको देंगे।