Movie prime

Flipkart Sale: गूगल के धाकड़ स्मार्टफोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, फटाफट कम कीमत पर लें आएं घर

Flipkart Sale Google Pixel 8 Discount Offer : गूगल का दमदार फोन Pixel 8 खरीदने (Google Pixel 8 smart phone)के बारे में सोच कर रहे है और ऐसे में आपका बजट कम हैं लेकिन अब आप इसे बंपर डिस्काउंट के साथ कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं फोन की डिटेल खबर के माध्यम से। 
 
Flipkart Sale: गूगल के धाकड़ स्मार्टफोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, फटाफट कम कीमत पर लें आएं घर

Trending khabar TV (ब्यूरो) :  फ्लिपकार्ट की सेल(Flipkart Sale) में शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि Pixel 8 यहां पर छप्परफाड़ डिस्काउंट (Google Pixel 8 discount)के साथ बेचा जा रहा है। इसकी खरीद करने पर आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। साथ ही इस पर आपको कई अन्य ऑफर भी मिल जाएंगे। ऐसे में ये फोन आपको बेहद कम दाम में खरीदने को मिल जाएगा। कम कीमत में  इसमें आपको फीचर भी कमाल के मिल सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

Google Pixel 8  पर एक्सचेंज ऑफर 


फ्लिपकार्ट की सेल (Pixel 8 Flipkart offer)में अभी गूगल के दमदार फोन पर 26 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, बैंक ऑफर्स के साथ आप डिवाइस पर और ज्यादा छूट ले सकते हैं। सेल में आप इस फोन को  ऑफर्स के साथ 46,999 रुपये में खरीद सकते हैं।  इसके अलावा, 35 हजार रुपये तक के एक्सचेंज (Pixel 8 128GB deal)ऑफर भी मिल जाएगा। इस पर आपको कंपनी जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर दे रही है। जो फोन की कीमत को और भी कम कर  देते हैं। सकते हैं।  यहां से आप Pixel 7 को बदलवाते हैं  तो आप  13,365 रुपये तक बचत कर सकते हैं। 

 

Flipkart Sale Google Pixel 8 Discount Offer


सभी ऑफर को मिल  कर इस फोन की कीमत(Google Pixel 8 ki keemat) और भी कम हो जाती है। इसमें कई जबरदस्त फीचर भी आपको मिल सकते हैं। अगर आपको एक्सचेंज के टाइम ये वैल्यू मिल जाती है, तो फोन को आप   33,000 रुपये (Pixel 8 price cut)के लगभग खरीद कर अपना बना सकते हैं। ऐसे में बता दें कि  अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है जिसका आप कोई यूज नहीं कर रहें हो तो आप  अपने डिवाइस को फॉर्मेट और फैक्ट्री रीसेट करें, उसमें से अपनी जरूरत का सारा डेटा सेव करें और फिर एक्सचेंज करें। यह फोन खरीदने पर कुछ एक्स्ट्रा पैसे बचाने का एक शानदार मौका  आपको मिल जाएगा। ऑवरओल देखा जाए तो इस फोन की कीमत में बेहद ज्यादा कटौती हो जाती है। आप इसे मामूली सी कीमत पर खरीद कर घर ले जा सकते हैं।  

Google Pixel के स्माफोन की कीमत में की कटौती


बता दें कि अगस्त 2024 में Google ने ऑफिशियल तौर पर Pixel 8 भारत में 75,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, वहीं कंपनी ने इस सीरीज और Pixel 7a की कीमत कम करने का ऐलान कर दिया था।  वहीं Pixel 8 की कीमत में काफी कटौती कर दी है। इसका बेस वेरिएंट 128GB वाला है, जिसे इसकी कीमत में संशोधन करके 71,999 रुपये कर दिया गया था। फोन के 256GB मॉडल की कीमत पहले 82,999 रुपये थी और कीमत में कटौती के बाद इसकी कीमत 77,999 (Pixel 8 price January 2025)रुपये कर दी गई थी। अब फ्लिपकार्ट की सेल (Flipkart smartphone sale)में इस फोन को आप मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कम कीमत में इस फोन में आपको आपको तमाम फीचर्स मिल जाएंगे। 


Flipkart Sale Google Pixel 8 Discount Offer


ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसार, डिवाइस पर 26,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट(Google Pixel 8 smart phone discount offer) मिल रहा है, जिससे Pixel 8 की कीमत 49,999 रुपये हो गई है। गूगल का दमदार फोन Pixel 8 फिलहाल Flipkart की सेल में अभी सबसे कम कीमत पर खरीदने को मिल जाएगा। अगर आप बैंक कार्ड का यूज करते हैं तो इस फोन पर  आप भी तगड़ी डील का मजा ले सकते हैं। बता दें कि यह ऑफर फोन के 128GB वेरिएंट पर उपलब्ध है। EMI ट्रांजेक्शन पर स्मार्टफोन की खरीद करते हैं तो आप 3,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे में ये डील बेस्ट डील बन जाती है।