Flipkart Sale : iPhone 16 पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, मामूली सी कीमत में ले आएं घर

Trending khabar TV (ब्यूरो) : क्या आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मंथ एंड मोबाइल फेस्टिवल सेल से शॉपिंग करना चाहते हैं और ऐसे में कम बजट में फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यहां आईफोन 16 पर बड़ी छूट (iPhone 16 Discount Offer)मिल रही है। आप यहां से आप मंहगे फोन को मात्र 65 हजार रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसमें आपको कई फीचर मिल सकते हैं। आइए जानते हैं यहां से आपको और कौन-कौन से ऑफर मिल रहे हैं।
iPhone 16 की कीमत और डिस्काउंट ऑफर
iPhone 16 इसकी लॉन्च प्राइस लगभग 80 हजार रुपये से कम है। लेकिन अभी आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर से इस फोन को मात्र 69,900 रुपये में अपना बना सकते हैं। जो कि ग्राहक अपने HSBC, बैंक ऑफ बड़ौदा या केनरा बैंक कार्ड का यूज करके 1,500 रुपये (iPhone 16 Price Drop)तक की बैंक छूट पा सकते हैं। ग्राहक 11,650 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं। फोन की खरीद करने पर आपको 67,600 रुपये तक एक्सचेंज (iPhone 16 Exchange Offer)वैल्यू पा सकते हैं। इसमें आपको कई शानदार फीचर (iPhone 16 Specifications)मिल रहे हैं। लेकिन ये ऑफर आपको पूरी तरह से पुराने डिवाइस की कंडीशन देख कर मिल रहा है। कंपनी iPhone 11 के एक्सचेंज पर 18,150 रुपये की छूट पाने का मौका दे रही है। जिससे फोन की कीमत में और भी कटौती हो जाती है। यहां से आप इसे मात्र 65 हजार से काफी कम में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।
Flipkart Month End Mobile Festival Sale iphone 16 price drop
AppleCare Protect (iPhone 16 AppleCare Protect)फोन पर 8,499 रुपये में , 1,999 रुपये में Flipkart Protect पूरा मोबाइल प्रोटेक्शन और 2,399 रुपये में स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन मिल रहा है। विजय सेल्स पर, डिवाइस 71,200 रुपये में लिस्टेड है। ग्राहक ICICI, SBI या HDFC बैंक (iPhone 16 Bank Discounts)कार्ड का यूज करने पर 4 हजार का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं फोन की खरीद करने पर आप फोन पर एक्सचेंज प्रोग्राम के साथ EMI ऑप्शन भी ले सकते हैं।
iPhone 16 के जबरदस्त स्पेसिफिकेशन
iPhone 16 में 8GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आप इसे कम कीमत में (iPhone 16 EMI Options)खरीद सकते हैं। फोन में आपको 6.1 इंच का बड़ा OLED पैनल दिया गया है । यह A18 प्रोसेसर से लैस है। जो HDR10 और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है और इसमें 60hz रिफ्रेश रेट है। और अभी ये फोन iOS 18.2 पर चलता है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 12MP का फ्रंट कैमरा है। लेटेस्ट Apple इंटेलिजेंस को सपोर्ट करता है। इसमें 25W चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 4.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग के साथ 3,561mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन में कैमरे की बात करते हैं तो आपको इसमें 48MP का प्राइमरी शूटर कैमरा (iPhone 16 ka camera)मिल रहा है। साथ ही इसमें आपको 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी देखने को मिल सकता है। कंपनी ने इस फोन में ढेरों फीचर (iPhone 16 Features)का यूज किया है।