Movie prime

Flipkart Sale : इन  धांसू फोन्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 10 हजार रुपये से  भी कम कीमत में ले जांए घर

Flipkart Sale Smartphone Under 10000 :  आप भी स्मार्टफोन का यूज करते हैं और बेहद ही कम कीमत में सस्ते से स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर हम आपके लिए लाए है। हम आपको बताने वाले है की फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट दी जा रही है। जहां से आप बेहद ही कम कीमत में फोन खरीद कर घर ले जा सकते हैं। आइए जानते है विस्तार से।
 
Flipkart Sale : इन  धांसू फोन्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 10 हजार रुपये से  भी कम कीमत में ले जांए घर

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  आज की बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर युवा कम कीमत में एक अच्छे फीचर वाले फोन को  (Flipkart Sale)खरीदने के बारे में ही सोचता है। ताकी वह स्मार्टफोन भी खरीद ले और अपने कुछ पैसों की बचत भी कर सके। ऐसे में हम अपको बताने जा रहे हैं की फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉम में आप एक से बढ़कर एक फोन को बेहद ही कम कीमत में एक अच्छे फीचर वाला फोन खरीद कर अपना बना सकते हैं आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से फोन्स की पूरी डिटेल के बारे में।

 

 


रेडमी फोन की कीमत जानें


रेडमी का यह फोन फ्लिपकार्ट की सेल में इस वक्त आपके मात्र  10 हजार (redmi ki keemat)रुपये से कम में मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन को 13,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अब आप इस फोन को केवल  9,808 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इस फोन पर आपको  29 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। BOBCARD कार्ड के जरिए आप फोन   पर 1,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इस फोन में आपको 6 GB RAM और 128 GB ROM मिलती है। डिवाइस में 6.74 इंच का डिस्प्ले और 50MP रियर कैमरा मिलता है। फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी भी दी जा रही है। 

Infinix Hot 50 5G पर मिलने वाला डिस्काउंट


Flipkart Sale में Infinix Hot 50 5G का धांसू फोन आपको  इस वक्त 10 हजार रुपये से कम में मिल रहा है।  यह फोन लगभग 12,999 रुपये के प्राइस पर लॉन्च हुआ था।   ये डिवाइस इस वक्त आपको इस सेल में मात्र  9,999 रुपये में मिल रहा है। IDFC FIRST Bank Credit EMI के जरिए आप फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट(Infinix Hot 50 5G  discount offer) ले सकते हैं। इस फोन में आपको 4 GB RAM और 128 GB ROM, 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। डिवाइस में 48MP + Depth सेंसर देखने को  भी मिल  सकता है जबकि सामने की तरफ 8MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में 5000 mAh की Lithium-ion Polymer बैटरी और Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। 

itel P 55 5G सेल में मिलने वाली कीमत


 अगर आप कम कीमत में फोन खरीदना चाहते हैं तो  itel का ये फोन  आपको फ्लिपकार्ट की सेल में सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। इस डिवाइस को आप अभी सिर्फ 8,968 रुपये में  खरीद कर अपना बना सकते हैं। जबकि इसे 13,499 रुपये में पेश किया गया था जिस हिसाब से देखें तो फोन पर 33 प्रतिशत  तक का डिस्काउंट(itel P 55 5G  ke price rate) देखने को मिल रहा है। Flipkart Axis Bank Credit कार्ड के जरिए आप डिवाइस पर लगभग  5प्रतिशत  तक का अनलिमिटेड कैशबैक ले सकते हैं। डिवाइस में 6 GB RAM, 50MP + 5MP रियर 8MP Front कैमरा और 5000 mAh की बैटरी मिल रही है।