Flipkart Republic Day Sale 2025 : मामूली से दाम में बिक रहे ये 5जी स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डेज सेल में देंखे बेस्ट डील

Trending khabar TV (ब्यूरों) : अगर आप कम कीमत में अच्छे फीचर वाला फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है। आज हम आपको फ्लिपकार्ट की सेल (Flipkart Republic Day Sale 2025) के बारे में बताने वाले हैं। ये सेल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए शुरू कर दी गई है। यहां से आप कम कीमत में फोन खरीद कर घर ले जा सकते हैं जो आपके लिए बेस्ट डील होगी। फोन में फीचर भी आपको एडवांस लेवल के मिल जाएगें। आइए जानते हैं खबर में।
MOTOROLA g35 5G
सेल में मिलने वाले पहले फोन की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं तो बता दें कि ये MOTOROLA g35 5G स्मार्टफोन हैं जो आपको इस समय मामूली सी कीमत पर बेचा जा रहा है। सेल में 5G फोन अभी 10 हजार रुपये से कम में आपको खरीदने को मिल जाएगा। अगर हम फोन की अधिक जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने इस धमाकेदार स्मार्टफोन को 12,499 रुपये में लॉन्च किया था। फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर (MOTOROLA g35 5G smart phone ki keemat)भी दिया जा रहा है। इसमें बैटरी भी लॉग लास्टिंग चलने वाली दी गई है। आप पुराने फोन का बदलते हैं तो इस पर 2,799 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आप इस समय इसे सिर्फ 9,999 रुपये में खरीद अपना बना सकते हैं।
फोन का शानदार कलर
ये फोन आपको Guava Red कलर में मिल रहा है। इसका शानदार कलर (MOTOROLA g35 5G ke coloures)आपको बेहद पंसद आने वाला हैं। कंपनी इस फोन में ग्राहकों को 128 GB तक का रैम प्रोवाइड करवा रही है। कंपनी का कहना हैं कि अगर ग्राहक इसे खरीदते है तो ये उन लोगो के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।
Nothing Phone (2a) 5G के सेल प्राइस
Nothing Phone (2a) 5G लिस्ट की दूसरी तगड़ी डील है। लेकिन अब आप इसे कम दाम में खरीद कर आपना बना सकते हैं। कम कीमत में इसमें ग्राहाकों को कई शानदार फीचर मिल रहे हैं। मंहगे दाम में लॉन्च होने वाला ये फोन आपको सेल में बेहद मामूली सी कीमत में बेचा जा रहा है। कंपनी ने इसे 25,999 रुपये में पेश किया था। अब ये सेल में ग्राहकों के लिए 20,999 (Nothing Phone (2a) 5G ke rate) रुपये में लिस्ट किया गया है।
Nothing Phone (2a) 5G पर ऑफर
इतना ही नहीं फोन की खरीद करने पर Credit और Debit Card ट्रांजैक्शन के साथ आप डिवाइस पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट(Nothing Phone (2a) 5G par discount offer) ले सकते हैं। जबकि पुराने सैमसंग फोन के एक्सचेंज पर कंपनी 3,350 रुपये तक की छूट दे रही है। इस फोन का ब्लेक कलर (Nothing Phone (2a) 5G ka coloures)इतना मस्त है कि ये आपको क्लासी फिल करवाता है। 128 जीबी रैम में ये फोन इस कीमत में कई गुणा बेस्ट होगा।