Movie prime

फ्लिपकार्ट ने पेश की सस्ती डील, iPhone 16 की कीमत गिरी धड़ाम, झट से उठा लें मौके का फायदा

iPhone 16 :  आप कम में जबरदस्त स्मार्टफोन (PHONE 16 smartphone) खरीद कर घर लाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट ग्राहकों को शानदार ऑफर पेश कर रहा है। यहां से आप धांसू स्मार्टफोन सस्ते से दाम में खरीद सकते हैं। कम कीमत में इसमें ग्राहको कई एडवांस फीचर के साथ शानदार कैमरा भी मिल रहा है। आइए जानते हैं विस्तार से।  

 
फ्लिपकार्ट ने पेश की सस्ती डील, iPhone 16 की कीमत गिरी धड़ाम, झट से उठा लें मौके का फायदा

Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप Apple के लेटेस्ट iPhone 16 खरीदने का प्लान कर  रहे हैं मगर आपका बजट आपका साथ नहीं दे रहा है तो ऐसे में हम आपके लिए फोन खरीदने की बेस्ट जानकारी लेकर आए है। बता दें कि फ्लिपकार्ट iPhone 16  पर बंपर ऑफर (IPHONE 16 offer on flipkart) पेश कर रहा है। जिससे आपको ये फोन  मामूली सी किमत में खरीदने को मिल रहा है। साथ ही फोन की बैटरी बेहद पावरफुल मिल जाती है। आइए जानते हैं फोन की कीमत के बारे में खबर के माध्यम से।  

 

 

 

 

iPhone 16  की कीमत 


बता दें कि iPhone 16 के 128GB वैरिएंट को 79,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वही दूसरी तरफ  इसके 256 GB मॉडल की कीमत 89,990 रुपये है।  और इसके  512 GB वर्जन की कीमत 1,09,990 रुपये रखी गई  है। अगर आप इनमें से कोई भी मॉडल खरीदना चाहते हैं तो आप कम कीमत में खरीद सकते हैं लेकिन यहां हम iPhone 16  की बात कर रहे हैं। जान लें कि अब आप iPhone 16 के 128GB वैरिएंट को 20 हजार रुपये से भी कम कीमत (IPHONE 16 price) पर  खरीद कर अपना बना सकते हैं।

 

आईफोन 16 पर एक्‍सचेंज ऑफर का भी फायदा


आईफोन 16 खरीदने के लिए आपका बजट कम है तो बता दें कि फ्ल‍िपकार्ट iPhone 16 शानदार फोन  पर 60600 रुपये का एक्‍सचेंज (iPhone 16 Apple par exchange offer )ऑफर का फायदा भी आपको दे रही है।  ऐसे में अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि आपके पुराने फोन की वैल्‍यू  एक्‍सचेंज ऑफर में क्‍या लगाई जाएगी। फिर iPhone 16 की कीमत घट कर और भी कम हो जाएगी।   ये लेटेस्‍ट फोन आपको स‍िर्फ 19390 (iPhone 16 Apple ka price)रुपये में खरीदने को म‍िल जाएगा। लेकिन , यह उसके मॉडल आपके पूराने फोन की  कंड‍िशन और लुक पर डिपेंड करता है। 

आईफोन 16 में OLED डिस्प्ले 


फ्ल‍िपकार्ट इस फोन की खरीद करने पर ग्राहको को   5 से 12 फीसदी तक बैंक ऑफर का लाभ भी  दे रहा है। ऐसे में अगर बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का यूज कर रहे हैं तो आप इस फोन बैंक ऑफर का फायदा उठाकर इसे कम से कम कीमत (IPHONE 16 ke rate)पर खरीद कर अपना  बना सकते हैं। फोन में कई शानदार फीचर(IPHONE 16 features) भी आपको देखने को मिल रहे हैं। iPhone 16 में खास फीचर की बात करें तो आपको इस फोन में  6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिल जाता है, जिसका रेजोल्यूशन 2556×1179 पिक्सल और पिक्सल डेनसिटी 460 ppi है। इसमें IP68 रेटिंग है, जो पानी, छींटों और धूल से बचाए रखने में मददगार है। 

iPhone 16 Apple का कमाल का कैमरा 

यह फोन अपने कैमरा क्वालिटी के नाम से भी जाना जाता हे। इस फोन में सेल्फी लवर्स के लिए शानदार कैमरा (iPhone 16 Apple ka camera)दिया है। आप विजुअल इंटेलिजेंस की मदद से काफी कुछ कर सकते हैं। ये फोन A18 बायोनिक चिप पर चलता है। साथ ही फोन में आने वाली बैटरी भी काफी पावरफुल है।  iPhone 16 Apple इंटेलिजेंस का बेहतरीन यूज कर रहा है। इसकी मशीन लर्निंग टेक्‍नोलॉजी की मदद से तेज हवा के बीच भी वीड‍ियो बना सकते हैं और शोर की भी रिकॉर्डिंग नहीं होगी। यह फोन 48MP फ्यूजन कैमरा  के साथ आपको खरीदने को मिल रहा  है, जिसमें 2x टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल किया  है। इसके फ्रंट में ƒ/1.9 अपर्चर वाला 12MP ट्रूडेप्थ कैमरा है। जो फोटोग्राफी करने के लिए बेहतर माना जाता है।