Movie prime

Electric Scooter : इस कंपनी का मॉडल बना देश का नंबर 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, लगातार बढ़ती ही जा रही डिमांड

Best-selling scooters:जैसे-जैसे पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में भी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। भारतीय बाजार में Electric Scooter की मांग में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की है। ऐसे में एक ऐसी इलेक्ट्रि स्कूटर है जो ग्राहकों पहली पसंद बन गई है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
 
Electric Scooter : इस कंपनी का मॉडल बना देश का नंबर 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, लगातार बढ़ती ही जा रही डिमांड

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हम बात कर रहे हैं Ola Electric Scooter की। इस कंपनी के स्कूटर ने ने इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी पूरी पकड़ बना ली है इंडियन मार्केट में इसे खूब पसंद किया जा रहा है। इसने बाकी सारी कंपनियों को ( Ola electric Scooter)काफी पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं इस स्कूटर के फीचर्स के बारे में।


इतनी यूनिट्स की हुई बिक्री


अगर आप भी ये स्कूटर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि पिछले(Top selling Scooter Ola S1) महीने ola ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 की 36,723 यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि बीते साल कंपनी ने इसकी 17,579 यूनिट्स की बिक्री की। इस बार ola ने इस स्कूटर की 19,144 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं। अब ये ग्राहकों की पहली पसंद बनता जा रहा है।

Ola S1 बना नंबर 1


आपको बता दें कि जून महीने में यह स्कूटर पहले नंबर पर अपनी जगह बनाने में एक बार फिर सफल रहा है।यह तेजी से रफ्तार  पकड़ रही है। इसके लूक और डिजाइन लोगो को खूब पसंद आ रहे हैं। ऐसे में इस स्कूटर ने Bajaj Chetak और TVS iQube जैसे ब्रांड को (best-selling Scooter)कड़ी टक्कर दी है और देश का नंबर वन स्कूटर बना है।


Ola S1 के फीचर्स


बता दें कि कुछ समय Ola ने किफायती S1 X स्कूटर को बाजार में पेश किया था(Top selling Scooter Ola S1) इस स्कूटर में 3 राइडिंग मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स दिए गए हैं। यह कंपनी का हाई स्पीड स्कूटर है, जिसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। स्कूटर में सिंपल हैंडलबार और एलईडी लाइट आती है। Ola S1 X में 3।5-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है, जो इसके लुक्स बेहतर करती है।