Movie prime

Electric Geyser कहीं न बन जाए जानलेवा, बचने के लिए करें ये उपाय  

Electric Geyser tips: अगर आप भी सर्दियों में गर्म पानी का यूज करने के लिए एक फीचर वाला इलेक्ट्रिक गीजर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें की मार्केट में  हर इंसान की जरूरत के अनुसार गीजर उपलब्ध है। हम आपको बताने वाले है की गीजर में एक ELCB (Earth Leakage Circuit Breaker) एक आवश्यक सुरक्षा  वाला फीचर होता है। जो आपको गर्म पानी के साथ लगने वाले करंट के खतरे से भी बचाने में मदद करता है। आइए जानतें है इस इलैक्ट्रिक गीजर के बारे में।
 
Electric Geyser कहीं न बन जाए जानलेवा, बचने के लिए करें ये उपाय  

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : सर्दियों का मौसम लगभग शुरू हो ही गया है। अब हर कोई अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इलैक्ट्रिक गीजर खरीदने के बारे में सोच रहा है। अगर इन सर्दियों में आप गर्म पानी के लिए इलेक्ट्रिक गीजर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको गीजर (Electric Geyser uses)खरीदने के बारे में मालूम होना बेहद जरूरी है। हम आपको गीजर में मिलने वाले एक ऐसे फीचर की जानकारी सामने लेकर आए है जो गीजर के पानी में कंरट आते ही जल्द ही पता लगा लेगा। जिससे आपके परिवार की सेफ्टी भी बनी रहेगी। आइए जानते हैं इस फीचर की पूरी डिटेल।

 

 
ELCB फीचर के लाभ


ELCB करंट लीक का पता लगाकर तुरंत बिजली आपूर्ति को बंद कर देता है, जिससे लोगो को कंरट लगने का खतरा नहीं रहता है ये फीचर पानी में मामूली अर्थिंग आने पर भी पावर सप्लाई कट कर देता है। ऐसे में अगर आप ELCB फीचर वाला गीजर (Electric Geyser ke features)खरीद रहे हैं तो ये आपके लिए  एकदम  बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

 

 

ELCB फीचर भी  है कमाल 

 

गीजर के पानी में करंट आते ही ELCB फीचर इसे तुरंत पहचानता है और करंट को रोक देता है. इससे करंट लीक की समस्या का जल्दी पता चलता है, और  आप किसी बड़ी दुर्घटना होने से बच सकते हैं। ये फीचर घर में मौजूद बच्चे और बड़े बुजुर्ग के लिए काफी फायदेमंद (Electric Geyser ke fayde) हैं। बच्चे भी गर्म पानी का यूज बेडर होकर कर सकेंगे।

आग लगने  के खतरे से बचाव


इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट या करंट लीक के कारण  गीजर में आग लगने का खतरा बना रहता है।  इलेक्ट्रिक गीजर का ELCB फीचर इसे समय पर रोकता है और घर की सुरक्षा को भी बनाए रखता है।  इसके साथ ही ELCB फीचर की वजह से गीजर के पार्ट्स पर अनावश्यक दबाव नहीं पड़ता, जिससे इसकी लाइफ बढ़ जाती है। आपका गीजर भी खराब होने के खतरे(Electric Geyser ke nuksaan) से बचा रहता है।

खासकर उन जगहों पर जहां पानी और बिजली का संपर्क होता है।  वहां ELCB के बिना इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल करना सही नही है।   इसलिए हमेशा ELCB फीचर(Electric Geyser ke features) वाला गीजर ही खरीदें ताकि आप गर्म पानी का यूज  बिना किसी परेशानी के कर सकें।