Movie prime

Electric Car :  इन खूबीयों के बलबूते नंबर वन बनी इलेक्ट्रिक कार, दुसरी कारों को भी छोड़ा पीछे 

Best Selling Electric Car : भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक कारों की क्रेज काफी बढ़ता ही जा रहा है आप भी इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के बारे में मन बना चुके हैं तो हम आपको बता दें की Tata Nexon ग्राहकों की पहली पंसद में से एक है। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं की मार्केट में एक ऐसी इलेक्ट्रिक  EV भी आई हुई है। जो Tata Nexon से भी काफी बेहतर साबित होगी। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 
Electric Car :  इन खूबीयों के बलबूते नंबर वन बनी इलेक्ट्रिक कार, दुसरी कारों को भी छोड़ा पीछे 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : भारत में पेट्रोल वाली कारों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कारों ( best selling electric car) की भी काफी डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में हम आपको बताने वाले है की कुछ ही दिनों पहले मार्केट में लॉल्च हुई हुई एमजी मोटर की विंडसर ईवी ने अपनी बिक्री के मामलें में अन्य इलेक्ट्रिक कारों को पीछे छोड़ दिया है। इस कार में मिलने वाली खुबियों ने ग्राहकों को दिवाना बनाया हुआ है। ऐसे में ये कार 2024 में भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक बन गई। आइए जानते हैं कार की अन्य डिटेल खबर के माध्यम से। 

 

 

 

MG Windsor EV की  बिक्री में बढ़ोतरी

 


अक्टूबर 2024 में एमजी मोटर की साल-दर-साल ग्रोथ 37.92 फीसदी देखने को मिल रही है। ऐसे में कंपनी ने इस कार की 7,045 यूनिट्स में बिक्री की है। हम यहां  एमजी विंडसर ईवी की बात करें तो पिछले महीने इसकी 3,116 यूनिट्स की बिक्री हुई है।  एमजी मोटर इंडिया में एस्टर, हेक्टर, ग्लोस्टर, जेएस ईवी और कॉमेट ईवी जैसी कारों की भी बिक्री करती है। ऐसा ही नही ग्राहक भी इस कार को बेहद पंसद (number one electric car in india) करते हैं। 


MG Windsor EV की इतनी रही बुकिंग रिकॉर्ड 


विंडसर ईवी की जबरदस्त बिक्री  की वजह से टाटा नेक्सॉन ईवी पीछे रह गई है।   विंडसर ईवी को बिक्री मार्केट में पहले दिन से ही बेहतरीन रही है। ग्राहकों ने भी इस कार को बेहद ही मन से खरीदा है।  3 अक्टूबर 2024 को इस कार की बुकिंग ग्राहकों ने करनी  शुरू दी थी  , और 24 घंटे के अंदर इसकी लगभग 15,176 बुकिंग (MG Windsor EV ki booking) हो गईं। यह  भारतीय बाजार  में ऐसा मुकाम हासिल करने वाली यह पहली इलेक्ट्रिक कार है। जो ग्राहकों द्वारा बेहद पंसद की जा रही है। 

एमजी विंडसर ईवी की कीमत


हम आपको बता दें की एमजी विंडसर ईवी की कामयाबी के पीछे इस कार की पावरफुल  बैटरी-एज-ए-सर्विस या BaaS प्रोग्राम का शामिल होना बताया  जा रहा है। विंडसर ईवी कार  को  आप बिना बैटरी पैक के भी खरीद सकते हैं।  कार की कीमत(MG Windsor EV ki keemat) के बारे में बात करें तो इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग  9.99 लाख रुपये है।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता  दे की आपको इस कार की बैटरी पैक किराए पर लेने की सुविधा  भी दि जा रही है। जिसके लिए आपको  3.5 रुपये प्रति किलोमीटर का चार्ज देना पड़ता है।  बैटरी पैक के साथ विंडसर ईवी कार  की एक्स-शोरूम कीमत 13.50-15.50 लाख रुपये है।