YES Bank के कस्टमर्स ध्यान दें, आज इतने घंटे बंद रहेंगी बैंक की सर्विस
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : देश में यूपीआई का इस्तेमाल का लेवल काफी बढ़ गया है। कुछ ही मिनटों में लाखों की ट्राजेंक्शन हो जाती है। ऐसे में यस बैंक की और से एक गाइडलाइन जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि आज यानि की 17 नवंबर को डिजिटल बैंकिंग सर्विस(Bank latest updates) मेंटेनेंस के कारण मिलने वाली सुविधांए 4 घंटे के लिए ठप रहेंगी। आइए इसके बारे में विस्तार से खबर के माध्यम से जानते हैं।
इस समय के लिए बंद रहेंगी सेवाएं
मिले हुए मेल के मुताबिक पता चला है कि बैंक आज 17 नवंबर, 2024 को 1:00 बजे से 05:00 बजे तक मेंटेनेंस गतिविधि से होकर गुजरेंगे। तो इस अवधि के दौरान, YES(YES bank upi services) ऑनलाइन, YES बैंक आईरिस, YES MISME, YES रोबोट और वॉट्सऐप बैंकिंग का ऐक्सेस प्रभावित होगा। ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
यस बैंक की शुरूआत
आप जानते हैं कि यस बैंक एक भारतीय प्राइवेट बैंक है और इसकी (YES mobile banking app)शुरूआत 2003 में की गई थी । यस बैंक का नेटवर्क भारत के 300 जिलों में फैला हुआ है, जिसके अंदर में कुल 1,198 ब्रांच, 193 बीसीबीओ और 1,287 से ज्यादा एटीएम हैं। इसमें शेयर होल्डर्स में भारतीय स्टेट बैंक, कैरील और एडवेंट इंटरनेशनल शामिल हैं। यह असुविधा (YES net banking) केवल कुछ घंटों के लिए दी जा रही है।
यूको बैंक की भी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित
और हां इसके अलावा यूको बैंक के कस्टमर्स के लिए भी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी। बैंक की और से अपने ग्राहकों की इस बात की सुचना दे दी गई है। यस बैंक की तरह इसका पीछे का कारण भी सिस्टम मेंटेनेंस ही बताया गया है। यस बैंक (YES bank ki sevayein kitni der band rhnggi)के अलावा यहां हम यूको बैंक के मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं।