Movie prime

Diesel Engine Car Care Tips: आज ही करें फॉलो करे ये गोल्डन टिप्स, बेहतर बन जाएगी डीजल कार की माइलेज

Diesel Engine Car Care Tips: अगर आप वाली डीजल कार का यूज कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स (Diesel Engine Car Care tips)बताने जा रहे हैं जिसको फॉलो करने पर आप अपनी Diesel कार की माइलेज और लाइफ दोनों बढ़ा सकते हैं आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार में।
 
Diesel Engine Car Care Tips: आज ही करें फॉलो करे ये गोल्डन टिप्स, बेहतर बन जाएगी डीजल कार की माइलेज

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : कार में मिलने वाला डीजल इंजन कार की जान होता हैं। ऐसे में समय-समय पर अगर आप कार  सर्विस नहीं करवाते हैं तो इससे कार और इसके इंजन का काफी  नुकसान होता हैं। इसके नुकसान से आपकी जेब पर भी  भारी  असर पड़ता है। सर्विस न करवाने से ये कारें काफी प्रदूषण भी फैलाती है। आज यहां हम आपको डीजल (Diesel Engine Car Care Tips) इंजन कारों की लाइफ को बेहतर बनाने के लिए कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे अपना कर आप अपनी कार को बेहतर लाइफ दे सकेंगे। आइए जानते हैं खबर में।

 

 

 

 

 

 

  


एयर फिल्टर की सफाई


डीजल इंजन वाली कार ज्यादा पावरफुल होती है। अगर समय पर एयर फिल्टर की सफाई (diesel car ka kaise rakhe dhyan)ना हो तो इंजन को काफी नुकसान होता है और साथ ही माइलेज में भी गिरावट देखने को मिलती है। ऐसे में कार कम माइलेज देने लगती है। एयर फिल्टर का यूज सभी इंटर्नल कंबशन इंजन वाली कारों में होता है और यह फिल्टर इंजन की सेफ्टी बनाए रखने के लिए भी बेहद जरूरी भी होता है। इसलिए समय-समय पर इसकी सफाई जरूरी है। इसके ज्यादा गंदे होने पर इंजन के परफॉर्मेंस खराब होने लगती है, और काफी प्रदूषण भी करती हैं।

 

कार में कूलेंट को भी बदलें


यहां हम आपको डीजल इंजन कारों की बेहतर देखभाल (car care tips)के लिए कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। बता दें डीजल इंजन कारें, पेट्रोल इंजन कारों की तुलना में जल्दी हीट होती हैं। इसलिए समय-समय पर डीजल इंजन वाली कारों में कूलेंट की मात्रा भी चेक करते रहना चाहिए। अगर कूलेंट की मात्रा कम हो जाये, तो टॉप-अप करें, ताकि इंजन ओवर हीटिंग(engine over heating) से बचाया जा सके।  आपकी कार बेहतर परफॉर्मेंस देती रहेगी साथ ही यह आपको माइलेज के मामले में भी निराश होने का मौका नहीं देगी। यह भी बता दें कि इंजन को ठंडा में कूलेंट काफी मददगार होता है।  पेट्रोल इंजन कारों की तुलना में कुछ महंगी भी होती हैं। ऐसे में अगर आप इन कारो की सही से देखभाल नहीं करते हैं तो ये आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है।  

फ्यूल फिल्टर में भी रखे सफाई का ध्यान 


एक तरफ जहां डीजल इंजन वाली कारों की रनिंग कॉस्ट पेट्रोल कारों की तुलना में सस्ती पड़ती है। ऐसे कार के इंजन को बेहतर लाइफ देने के लिए इसमें डीजल इंजन की सफाई के लिए फ्यूल फिल्टर लगाया जाता है। जहां धूल-मिट्टी ज्यादा होती है तो वहां पर गाड़ी में लगे फ्यूल फिल्टर (fuel filter ki kre safai) को समय-समय पर चेक करते रहना भी बेहद जरूरी होता है।  अगर आप इसको नजरअंदाज कर देते हैं तो कचरा इंजन तक प्रवेश कर जाता है। और इससे कार का इंजन भी खराब हो सकता है। जिसके चलते आपको कई मुसिबतों का सामना करना पडं सकता है। जब आप कार के इंजन  को ठीक करवाने जाते हैं तो वहां पर आपको कई पैसों का भुगतान करना पड़ेगा।

 

इंजन ऑयल का करें बदलाव 


अगर कार में सिंथेटिक इंजन ऑयल है, तो इसे 10,000 से 15,000 किलोमीटर के बीच बदलवाना चाहिए। डीजल कार में इंजन ऑयल को हर 5,000 से 7,500 किलोमीटर के बीच बदलवाना चाहिए। लेकिन अगर समय से पहले कार में ऑयल (Dies el Engine Car ka kaise kare rakh rakhav)कम हो गया है  या काला पड़ गया है तो आप इसे चेंज करवाने के लिए देरी न बरतें।  इस बात का भी ध्यान देना जरूरी हो गया हैं कि अगर आप कार में इंजन ऑयल चेंज करवा रहे हैं तो आपको इसी के साथ ही कार में आयल फिल्टर को भी चेंज करवाएं। ये Diesel कार की माइलेज और लाइफ दोनों बढ़ा देंगे ।