December Car Discount 2024 : इन धमाकेदार कारों की खरीद पर होगी लाखों की बचत, इस महीने खरीदने का है सही मौका
December Car Discount 2024 : अगर आप भी कम कीमत में एक अच्छे फीचर वाली (maruti Suzuki)कार खरीदना चाहते हैं तो आपको बताने वाले की मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड विटारा पर इस महीने छप्परफाड़ ऑफर दे रही है। कुछ कार कंपनीयां तो अपने पूराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए भी डिस्काउंट का सहारा लेती है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी धांसू कारों पर कार कंपनी डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है। जानते हैं विस्तार से।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : नया साल आने को अब कुछ ही दिन बाकी रह गए है ऐसे में अगर आप भी इस महीने में कम कीमत वाली कार की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। ऐसे में नया साल आने पहले कुछ कार कंपनीयां अपना पूराना स्टॉक क्लियर करने के लिए धमाकेदार कारों पर हेवी डिस्काउंट (December Car In December 2024) दे रही है। आइए हम आपको बताते हैं कि कौन सी कार पर आप कितना डिस्काउंट पा सकते हैं। आइए जानते हैं नीचे खबर में।
Toyota Taiso की कीमत
आप इस महीने Toyota Taiso की कार खरीदते हैं तो आप इस कार की खरीद पर पूरे 1 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। Taiso की धमाकेदार कार की कीमत 7.74 लाख रुपये से शुरू होती है। टोयोटा टेजर के स्टैंडर्ड मॉडल की बात करते हैं तो इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है। ये इंजन 90 hp की पावर से जनरेट करता है। यह कार आपको दो ऑप्शन में मिल रही है। यह कार इंजन के साथ में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन मौजूद हैं। कार का लुक और डिजाइन भी देखने लायक हैं इस कार में आपको , स्पेस की काई कमी नहीं मिलेगी। साथ ही आपको इसमें कई शानदार फीचर(Toyota Taiso ke features) भी आपको देखने को मिलने वाले हैं। कंपनी की दावा है कि यह धांसू कार ग्राहकों को भी खूब पंसद आने वाली है।
एसयूवी ग्रैंड विटारा पर डिस्काउंट ऑफर
Maruti Grand Vitara कार को पंसद करते हैं तो मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड विटारा पर भी इस महीने काफी बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह कार कई शानदार फीचर के साथ आपको खरीदने को मिल रही हैं। इस एसयूवी की कीमत (Maruti Grand Vitara ki keemat)13.15 लाख रुपये से लेकर 19.93 लाख रुपये तक जाती है। फिलहल इस कार की खरीद पर आप पूरे 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार ग्रैंड विटारा पर मिलने वाला यह डिस्काउंट सिर्फ इसी महीने तक ही वैलिड किया हैं क्योंकि आने वाले नये साल में इस कार की कीमत में बढ़ोतरी की जा सकती है। रहेगा। हमारे कहने का यह मतलब है कि आप 31 दिसंबर से पहले आप इस गाड़ी को बेस्ट ऑफर्स के जरीए कम कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।
Maruti Jimny की कीमत
अगर आप इस महीने Maruti Jimny SUV को खरीदने की सोच रहे हैं दिसंबर महीने में Maruti Suzuki Jimny पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह एक शानदार यूएसवी है। इस महीने Jimny की खरीद पर आप 2.30 लाख रुपये तक का हेवी डिस्काउंट(Maruti Jimny par discount offer) पा सकते है। बता दें कि यह डिस्काउंट काफी समय से चल रहा है। फेस्टिव सीजन में भी ऐसा ही डिस्काउंट दिया गया था। ऐसा ही नहीं इस कार को ग्रहाकों ने भी बेहद पंसद किया था। Maruti Jimny 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में आती है। लेकिन अब मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के तहत आप इस कार को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं।
महिंद्रा XUV400 पर भी भारी छूट का फायदा
अगर आप महिंद्रा की कोई कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि इस महीने महिंद्रा भी अपनी XUV400 पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है। इस कार को खरीदने पर आप लाखों रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आप इस गाड़ी पर पूरे 3.1 लाख रुपये तक छूट का फायदा उठा सकते हैं। यह डिस्काउंट (महिंद्रा XUV400 par milne wala discount offer) सिर्फ XUV400 के टॉप-स्पेक EL Pro वेरिएंट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। Mahindra XUV400 की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 16.74 लाख रुपये से 17.69 लाख रुपये तक की है। बता दें कि कार कंपनीया अपने पूराने स्टॉक को खत्म करने के लिए यह ऑफर पेश करती रहती है। ऐसे में आपका इस महीने में कार खरीदने का सही मौका है।