cheapest smart phone : 10 हजार से भी कम कीमत में बिक रहे ये टॉप 5G फोन, फीचर भी शानदार
Poco C75 5G Launch : मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन की एंट्री हो गई जो बजट के मामले में काफी किफायती (best Smartphone) फोन है। आज हम उन लोगो के लिए स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए है जो लोग कम कीमत वाले स्मार्टफोन की तलाश में रहते हैं। इन फोन की खासियत तो ये है कि इनहें आप 10 हजार से भी कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।
![cheapest smart phone : 10 हजार से भी कम कीमत में बिक रहे ये टॉप 5G फोन, फीचर भी शानदार](https://trendingkhabartv.com/static/c1e/client/115072/uploaded/0ee3fdfd79f9cccde0c7037cdc6ce8cd.jpg)
Trending khabar tv (ब्यूरो) : भारत देश में स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ती ही जा रही है ऐसे में हर किसी में कम कीमत में मिलने वाले स्मार्टफोन खरीदने की होड़ लगी है। अगर आप भी सस्ते दाम में स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको टॉप फोन की जानकारी देने जा रहे है जिन्हें आप कम कीमत(best Smartphone Under 10000) में खरीद कर अपना बना सकते हैं आइए जानते हैं कि कौन-कौन से धाकड़ फोन कम कीमत वाली लिस्ट में शामिल है।
Poco C75 5G की कीमत
पोको C75 5G फोन की कीमत के बारे में बात करते है इस फोन को कंपनी ने 7,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। इसमें Snapdragon 4s Gen2 चिपसेट भी दिया गया है। फोन के कैमरे कि जानकारी लेते हैं तो इसमें रीयर कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वहीं सपोर्ट कैमरा 1.8 मेगापिक्सल का आपको मिल जाएगा। साथ ही फोन में सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का शामिल किया गया है। फोन में इसमें सोनी का लेंस का यूज किया है। इसमे आपको 5160 mAH की पावपफुल बैटरी भी मिल जाती है। जिसके साथ 18W का फास्ट चार्जर भी आपको फोन में चार्ज करने के लिए दिया है। ये फोन 4GB + 64GB मेमोरी सेटअप के साथ मिल जाता है। कम कीमत में आपको इस फोन में ढेरों फीचर (Poco C75 5G ke features)भी देखने को मिल जाएंगे।
Moto G35 5G का शानदार कैमरा
मोटो G35 5G स्मार्टफोन भी कम बजट में मिलने वाला ये स्मार्टफोन भी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। यह फोन पोको के फोन से कई ज्यादा बेहतर है। Moto G35 5G फोन को कंपनी ने कुछ ही समय पहले मार्केट में लॉन्च किया था। इसमें 5000 mAh की बैटरी के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग करने वाला शानदार चार्जर भी आपको मिल जाता है। इसमें Unisoc T760 चिपसेट का यूज किया है। इसमें आपको मेमोरी भी काफी देखने को मिल जाती है। इसमें 4GBरैम् और + 128GB का स्टोरेज आपको मिल जाता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का रीयर मेन कैमरा(Moto G35 5G ka camra) भी आता है। साथ ही इसमें 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस का भी यूज किया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी आपको देखनेा को मिल जाता है। फोन की कीमत के बारे में बात करते है तो इस फोन की कीमत लगभग 9,999 रुपए रखी गई है।
Realme C61 के टॉप वैरिएंट
रीयलमी का फोन पंसद करते है तो इस फोन को भी आप 10 हजार रुपये के बजट में खरीद कर घर ले जा सकते हैं फोन में आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाते हैं। कंपनी ने धांसू फोन को हाल ही में मार्केट में लॉन्च किया था। इसमें कई ऑप्शन भी आपको देखने को मिल जाते है। ये टॉप वैरिएंट में 6GB + 128GB मेमोरी सेटअप के साथ आता है। फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी का यूज किया गया है। फोन में कैमरा के बारे में बात की जाए तो इसमें 32 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है। साथ ही फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है। जो सेल्फी लेने में बेहतर साबित होता है। इस फोन को(Realme C61 smart phone ki keemat) 8,999 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते है।