cheapest recharge plan : एयरटेल-जियो लाया धमाकेदार ऑफर, मामूली सी कीमत में मिल रहे रीचार्ज प्लान
cheapest recharge plan : अगर आप कम कीमत (jio airtel cheapest data plan)वाले रीचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। ऐसे में आप भी अपने रीचार्ज प्लान में डेली डाटा खत्म होने की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको सस्ते रीचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले है। जिन्हें आप 100 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अक्सर देखने में आ रहा है कि दिनो दिन रीचार्ज प्लान की कीमत (data plan)आसमान छू रही है। इसका सीधा असर यूजर्स की जेंबो पर भी देखने का मिल जाता है। आम आदमी तो इन रीचार्ज को करवाने से पहले दस बार सोचता है। ऐसे में एयरटल और जियो यूजर के लिए धमाकेदार ऑफर लाया है। जिसमें यूजर को सस्ती सी कीमत वाले रीचार्ज उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं। कम कीमत में यूजर को ढ़ेरों लाभ दिए जा रहे हैं। आइए जानते है इन रीचार्ज प्लान की वैलिडिटी और कीमत के बारे में खबर में।
Jio का 69 रुपये वाला प्लान
आप जियो का सिम यूज कर रहे हैं तो जियो अपने यूजर्स (Jio recharge plan)के लिए 4 डेटा ऐड-ऑन प्लान ऑफर कर रहा है। जिसे डेटा बूस्टर भी कहा जा सकता है। यह प्लान आपके एक्टिव प्लान में जुड़ जाता हैं। जब आपके एक्टिव प्लान का डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाता है तो ये प्लान आपको अनलिमिटेड डेटा का बेनिफिट देते हैं, जियो के 4 प्लान में 69 रुपये, 19 रुपये, 139 रुपये और 29 रुपये (Jio recharge plan ki keemat)वाला प्लान शामिल किए गए है। जियो के इस प्लान में आपको कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं। जियो के इन प्लान की वैलिडिटी आपके एक्टिव प्लान पर डिपेंड करती है। इसमें आपको एक्टिव प्लान में 1GB डेटा से लेकर 12GB डेटा तक ऐड-ऑन हो सकता है। इसका मतलब आपको कम कीमत में कई ऑनलाइन मूवी-सीरीज देखने का मौका मिल रहा है।
Airtel का सस्ता रीचार्ज प्लान
आप कम कीमत वाले रीचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो एयरटेल के 99 रुपये वाला प्लान (airtel cheapest data plan for 1 month)आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस रीचार्ज के जरीए आप अपने एक्टिव रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस पा सकते हैं। यह रीचार्ज आपको दो दिनो की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध करवाया जा रहा है। आप दो दिन में जी भर के ऑनलाइन मूवी-सीरीज और गेमिंग का मजा ले सकते हैं। आपको इस प्लान पर हर रोज 20GB इंटरनेटे डेटा भी मिल रहा है। जानकारी के(Airtel recharge plans list) लिए बता दें कि आप अपने एक्टिव प्लान के साथ ही इस प्लान(Airtel recharge ki keemat) का लाभ ले सकते हैं। इस प्लान में आप 2 दिन के लिए डिज्नी हॉटस्टार का भी आनंद ले सकते हैं।