two wheeler sales india : भारत में टू-व्हीलर वाहनों की हुई जबरदस्त ग्रोथ, चेक करें डिटेल
Two Wheeler Sale : भारतीय बाजारो में कारों की बिक्री के साथ ही साथ टू-व्हीलर वाहनों की मांग (two wheeler sales india) भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में कुछ कंपनियां तो अपने वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर भी लाती रहती है। त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल जाती है। यह बिक्री भारत में नये मॉडल और मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के कारण हुई है आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : मार्केट में बीते फेस्टिवल सीजन यानी 3 अक्टूबर से लेकर 13 नवंबर में टू-वीलर वाहनों (two wheelers india) की बिक्री में 14 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली । दावा किया जा रहा है की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA की ओर से टू-व्हीलर व्हीकल इंडस्ट्री के लिए जारी किए गए आउटलुक में कहा गया कि आने वाले साल में भारत में टू-व्हीलर वाहनों की बिक्री में 11 से 14 प्रतिशत तक की ग्रोथ हो सकती है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।
21.64 लाख इकाई
एक रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि सेमी-अर्बन (semi-urban) और गांवो के (Urban) एरिया में टू -व्हीलर वाहनों बुकिंग में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इन्वेंट्री लेवल भी सामान्य स्तरों पर आ गए हैं। अक्टूबर महीने (financial year 2025) में देश में कुल टू-व्हीलर वाहनों की बिक्री 14.2 प्रतिशत से बढ़कर 21.64 लाख इकाई हो गई है। , जबकि अक्टूबर 2023 में यह 18.96 लाख इकाई थी।
क्या कहती है SIAM की रिपोर्ट
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कारों और एसयूवी समेत यात्री वाहनों की बिक्री (sales projection) भी अक्टूबर में बढ़कर 3.93 लाख हो गई है, जो अक्टूबर 2023 के 3.9 लाख से कहीं ज्यादा अधिक पाई गई है। एक्सपर्ट का मानना है कि टू- व्हीलर वाहनों की अधिक बिक्री का मतलब अच्छे मानसून के कारण अच्छी फसल होने से गांव के इलाकों में आय में बढ़ोतरी का होना है।