Cheap bikes : कम कीमत में मार्केट में आई ये धाकड़ बाइक्स, फीचर भी कमाल के
Cheapest Bikes In India 2024: आप भी कम बजट के हिसाब से बाइक खरीदना चाहते हैं तो कंपनियों ने बाजार में कई ऐसी शानदार बाइक (Bikes Under 75000)लॉन्च की हैं जो आपको सस्ते दामों में अच्छे फीचर के साथ मिल जाएंगी। यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा। इन बाइक्स को आप बहुत ही कम कीमत में घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं एक-एक करके इन टॉप 5 बाइकों के बारे मे खबर के माध्यम से ।
Trending khabar TV(ब्यूरो) : महंगाई के इस जमाने में हर चीज की तरह बाइक्स के रेट भी काफी ज्यादा हो गए हैं। ऐसे में लोगों के लिए कम रेट में बाइक खरीदना एक सपने जैसा हो गया है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, कुछ नामी कंपनियों ने मार्केट में अब सस्ती बाइक (Cheapest Bikes of India) भी लॉन्च कर दी हैं, जो आपके कम बजट में भी आसानी से घर लाई जा सकती हैं। इनमें से कुछ बाइक की डिटेल नीचे खबर में जान सकते हैं।
हीरो-होंडा से लेकर TVS कंपनी तक के मॉडल शामिल
ये बाइक्स बाजार में आपको लगभग 75 हजार रुपये की कीमत(TVS ki keemat) में मिल जाएंगी। ये बाइक्स कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं। जो आपको अच्छे माइलेज के साथ-साथ शानदार राइड भी ऑफर करती हैं। इन बाइक्स में आपको कई शानदार मॉडल भी मिल जाएंगे । इन हीरो-होंडा से लेकर TVS के बेस्ट मॉडल शामिल हैं। जो ग्राहको के मन को बहुत लुभाती हैं।
ये हैं 5 सबसे सस्ती बाइक (Cheap Bikes In India)
हीरो एचएफ 100 (Hero HF100) : इस बाइक की कीमत सभी बाइक्स की कीमत (Bikes Under 75000)के मुकाबले कम है। जो सबसे सस्ती बाइक में से एक है। इस बाइक के कलर के बारे में बात करें तो ये रेड-ब्लैक और ब्लू-ब्लैक के कलर कॉम्बिनेशन के साथ आती है। हीरो की इस बाइक में 97.2 cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा हुआ है। इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर (Hero HF100 ki power)मिलती है और इस बाइक में 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। ये बाइक 70 kmpl की शानदार माइलेज देती है। इस हीरो बाइक की कीमत लगभग 59,018 रुपये से शुरू होती है।
टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) का रेट
इस टीवीएस स्पोर्ट बाइक में आपको सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा हुआ मिलता है। इस बाइक में लगे इंजन से 7,350 rpm पर 6.03 kW की पावर मिलती है। इस बाइक में आपको 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट भी लगा हुआ मिल जाएगा। इस बाइक में की स्पीड(TVS Sport ki speed) के बारे में बात करे तो यह बाइक आपको 90 kmph की टॉप-स्पीड ऑफर करती है। टीवीएस स्पोर्ट की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 59,881 है।
बजाज सीटी 110X (Bajaj CT 110X) का प्राइस,
इस बजाज सीटी बाइक में आपको 110X का हेवी इंजन (बजाज सीटी 110X की कीमत)लगा हुआ है। इस इंजन से 8.6 PS की पावर मिलती है। और 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 11 लीटर की है। कंपनी इस बाइक को 70 kmpl के माइलेज के साथ देने का दावा करती है। इस बाइक में आगे और पीछे दोनों साइड ड्रम ब्रेक्स लगे हुए है। इस बाइक धाकड़ बाइक की कीमत लगभग 70 हजार रुपये से शुरू होती है।
होंडा सीडी100 (Honda CD100) की कीमत
होंडा CD 110 ड्रीम डीलक्स भी एक धमाकेदार बाइक है। जो ग्राहकों के मन को बहुत ही लुभाती है। इस बाइक में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा हुआ है। जिससे 7,500 rpm पर 6.47 kW की पावर मिलती है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर की है। होंडा की ये शानदार बाइक आपको चार कलर में मार्केट में मिल रही है। होंडा की इस बाइक की कीमत (एक्स-शोरूम )74,401 रुपये (Honda CD 100 price)है। जो की बाकी बाइको के कीमत के मुकाबले कम है।