Movie prime

cheap bike : मामूली सी कीमत में मिल रही  हीरो की धाकड़ बाइक, फीचर देख टूट पड़े ग्राहक 

Hero MotoCorp Sales Report : आप भी हीरो की  बाइक  को पंसद करते है और हाल फीलहाल मे हीरो बाइक को खरीदने  के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही काम की हो सकती है। हम आपको बता दें की हाल ही में हीरो ने बाइक और स्कूटर की सेल मार्केट में पेश की थी। जहां से आप बेहद ही कम कीमत में बाइक खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

 
cheap bike : मामूली सी कीमत में मिल रही  हीरो की धाकड़ बाइक, फीचर देख टूट पड़े ग्राहक 

 Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी बेहद ही कम कीमत में एक अच्छे फीचर वाली बाइक (hero motocorp) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता की आपके लिए हीरो बाइक खरीदने का बेस्ट ऑपशन है। इस बाइक के फीचर भी बेहद कमाल के है।  जिसे आप बेहद ही कम कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत और फीचर की पूरी डिटेल इस खबर के माध्यम से। 

 

 

मासिक आधार पर कीतनी  हुई बढ़ोतरी


इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक की  मासिक आधार पर भी बढ़ोतरी दर्ज की है। अक्टूबर से पिछले महीने यानी सितंबर को कंपनी ने कुल 6 लाख 37 हजार 50 यूनिट्स  में अपने टू-व्हीलर्स बेचे थे। इस तरह अक्टूबर महीने में 6.60 फीसदी की बढ़ोतरी(Hero Splendor) देखने को मिली है। ग्राहकों ने इस बाइक को बड़ी संख्या में खरीदा भी है।  

 

 

इतनी यूनिट हुई बिक्री


हीरो ने स्कूटर की तुलना में मोटरसाइकिल ज्यादा बेची हैं। अक्टूबर में हीरो ने 6 लाख 35 हजार 787 यूनिट बाइक बेची हैं जबकि स्कूटर सिर्फ 43 हजार 304 यूनिट्स ही बिके हैं। कंपनी की सेल में सबसे बड़ा योगदान अगर किसी का है तो वो स्प्लेंडर (hero splendor plus) बाइक का है। सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो स्प्लेंडर कई वेरिएंट में  आती है।

हीरो स्प्लेंडर बाइक के शानदार फीचर 


हीरो स्प्लेंडर बाइक का कम कीमत वाला  वेरिएंट Splendor Plus है, जिसकी कीमत  लगभग 76 हजार 356 रुपये से लेकर 77 हजार 496 रुपये एक्स शोरूम के बीच  आती है। यह बाइक 80.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक के फीचर (Hero Splendor ke fetures)भी बेहद ही शानदार है जो ग्राहकों को खूब पंसद आते है। 

हीरो स्प्लेंडर प्लस  की कीमत 


Hero Splendor Plus की बाइक  भारतीय बाजार की मोस्ट पॉपुलर बाइकों  में से एक है। इस बाइक में  आपको एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, OHC का हेवी इंजन लगा हुआ मिलता  है। इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये बाइक 60 kmpl का माइलेज देती है. इस मोटरसाइकिल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये(Hero Splendor ki keemat) से शुरू  होती है।