Car Tips : इतनी स्पीड पर चलाएं गाड़ी, कम तेल में देगी शानदार माइलेज
Car Mileage increase Tips : अगर आपकी गाड़ी भी ज्यादा तेल पीकर कम माइलेज देती है तो आपको अपनी कार की स्पीड पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। साथ में ही आपको इस बात का भी ध्यान (Car Driving Tips)रखना चाहिए कौन सी स्पीड में कौन सा गियर बदलना चाहिए। आइए जानते हैं। आइये जानते हैं कुछ खास टिप्स इस खबर के माध्यम से।
Trending khabar TV(ब्यूरो) : आज के समय में पेट्रोल व डीजल काफी महंगा हो गया है। इसलिए जरूरी है कि अपनी गाड़ी का सही रखरखाव करते हुए उसे सही तरीके से चलाएं, ताकि वह अच्छी माइलेज दे ताकि पेट्रोल व डीजल की बचत हो सके। लेकिन कुछ लोग गाड़ी को सही तरीके से नहीं चलाते हैं और कार को तेज रफ्तार (car sahi everage kaise degi)से चलाते हैं, जिसके चलते उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे कार कम एवरेज देती है और आपकी कार के इंजन पर भी बुरा असर पड़ता है।
बेहतर माइलेज के इतनी रखें स्पीड
एक्सपर्ट का कहना है की अगर आप रोजाना अपनी कार को 40-50kmph की स्पीड (car ki sahi everage ke liye kya kren)से पर चलाते हैं तो आपको अच्छी माइलेज मिलेगी। ऐसा करने से फ्यूल की खपत कम होगी। इतना ही नहीं इंजन पर लोड कम पड़ेगा और आपको स्मूथ परफॉरमेंस (new car caring tips) भी मिलेगी। अगर आपने एक महीना गाड़ी की स्पीड 40-50km रखी तो रिजल्ट आप खुद महसूस कर सकते हैं।
एसे हो जाती है फ्यूल की बर्बादी
अक्सर देखा जाता है की लोग गाड़ी चलाते समय खूब तेजी से रेस देते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहें है तो आज ही ऐसा करना बंद कर दें। अगर आप हाई rpm स्पीड से गाड़ी चलाते हैं तो इससे आपके फ्यूल की बर्बादी होती है। इसलिए आपको कम से कम स्पीड पर गाड़ी चलानी चाहिए और कम एक्सेलरेटर (car ki sahi everage ke tips)देंना चाहिए।
जरूरत पड़ने पर ही करें क्लच और ब्रेक का यूज
कुछ लोग गाड़ी चलाते समय बार बार क्लच को दबाते हैं। जिसकी वजह से फ्यूल (fuel bchane ke treeke)की मात्रा ज्यादा बढ़ जाती है। और आपकी गाड़ी माइलेज भी कम देने लगती है। इसलिए क्लच का इस्तेमाल ब्रेकिंग के दौरान और गियर शिफ्ट के लिए ही करें।
लोअर गियर में इस बात का रखें ध्यान
ड्राइविंग करते वक्त अगर आपको लोअर गियर में आना पड़े तो एक्सिलरेटर (car caring tips)को बिल्कुल भी ना दबाएं। ऐसा करने से आपकी गाड़ी के इंजन में फ्यूल ज्यादा खर्च होने लगता है। जिसकी वजह से माइलेज में कमी आने लगती है। इसे आपकी कार का गियरबॉक्स को भी नुकसान होता है ।
समय पर करवाएं सर्विस
अगर आप अपनी गाड़ी की समय पर सर्विस (car ki service kab karwayen)करवाते हैं तो आपकी गाड़ी जल्दी से ब्रेकडॉन का शिकार नहीं होगी और ना ही आपको कम माइलेज की शिकायत होगी। इसके अलावा नाइट्रोजन हवा का इस्तेमाल टायर्स के लिए सही है। इससे आपको बेहतर परफॉरमेंस के साथ बेह्ग्तर माइलेज भी मिलती है।
गियर के अनुसार रफ़्तार
1st गियर: 0 से 20 kmph
2nd गियर: 25 से 30 kmph
3rd गियर: 40 से 50 kmph
4th गियर: 60 से 70 kmph
5th गियर: 70 kmpl प्लस
6th गियर: 80-100 kmph