Car Heater Tips : कार में कर रहें है हीटर का यूज तो हो जाएं सावधान, पहले जाने लें कुछ जरूरी टिप्स, वरना सीज हो सकता है इंजन
Car Heater Tips : सर्दियों के मौसम में हीटर (Car heater)का यूज घरों को गर्म करने के साथ ही साथ लोग इसका यूज गाड़ियों में भी करते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि गाड़ी में लंबे समय तक इसका यूज करने से आप हीटर खराब हो सकता है। और साथ ही बैड बैक्टीरिया भी जन्म ले सकते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अपना कर आप हीटर को सही सलामत रख सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में।

Trending khabar TV (ब्यूरो) : क्या आप कड़ाके की ठंड को दूर भगाने के लिए कार में हीटर का यूज कर रहे हैं तो ये इस खबर में के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि लंबे समय तक कार में हीटर को ऑन रखने पर खतरनाक बैक्टीरिया (Bacteria in car)पैदा हो सकते हैं। ऐसे में आप इसे सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हम आपको जरूरी बाते बताने जा रहे हैं जिन्हें अपना कर आप कार में हीटर को लंबे समय तक ठीक कंडिशन में रख सकते हैं। साथ ही आप कार में एसी का यूज (car ac)भी बखूबी कर सकेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से।
पनप सकते हैं बैक्टीरिया
कार में लगातार हीटर ऑन रखने से बैक्टीरिया (auto news)के पनपने का भी खतरा बना रहता है क्योंकि इसके अंदर जमा पानी की परत हीटर से पिघलकर जमा होती जाती है, कार एक्सपर्ट का मानना है, जिससे केबिन में बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं और दुर्गंध आने लगती है। वहीं आपको बता दें कि AC चलने की वजह से कार का केबिन ड्राई रहता है, जिससे बैक्टीरिया को पनपने का मौका नहीं मिल पाता। अगर आप कार में एसी के टेम्प्रेचर को लो रखते हैं तो बैक्टीरिया (Bacteria with heater)को पैदा होने से रोक सकते हैं। साथ ही आप इसे रेगुलर क्लीनिंग रखते हैं तो आप इसे लंबे समय तक यूज में ला सकते हैं साथ ही इसे खराब होने से भी बचा लेंगे।
खराब हो सकता है कार इंजन
कई मामलों में इंजन सीज भी हो सकता है। ठंड के कारण कोहरा कार के भीतर आकर पानी की लेयर में बदल जाता है जो हीटर ऑन करने पर पिघलकर इंजन तक पहुंच जाता है और ये कार के इंजन को नुकसान दे जाता है। ऐसे में आपकी कार का इंजन(Car Heater Tips) सीज हो सकता है। सर्दी में कुछ समय के लिए AC चलाने से यह केबिन को डीफ्रॉस्ट करना शुरू कर देता है और अंदर का वातावरण ड्राई करने लगता है। बता दें इसका इसका खतरनाक असर आपकी स्किन पर भी देखने को मिल सकता है।
AC यूज करने का सही तरीका
कुछ लोग कार में एसी का यूज सिर्फ गर्मी के मौसम में ही करते हैं लेकिन ऐसे में आपको बता दें कि सर्दी के मौसम में अगर आप AC ऑफ रखते हैं तो ऐसा करने पर कार में एसी खराब हो सकती है। बता दें कि अगर आप कार में ठंड के समय में AC का यूज (Right way to use AC)कर रहे हैं तो इसे चलाने से इसके वेंट्स, कंप्रेसर, कूलिंग सिस्टम सही कंडीशन में रहते हैं। गर्मी आने पर अगर कार में एसी का यूज करेंगे तो आपको इस की सर्विस करवाने की भी कोई जरूरत नहीं होगी। ऐसे में आप कुछ पैसों की बचत भी कर सकते हैं। कार का AC गर्मी में बढ़िया तरीके से काम करेगा। अगर आप इन जरूरी बातों का ध्यान रखेंगे तो कार और AC दोनों की सेहत को एक दम फिट रख सकते हैं।
30 मिनट के लिए AC ऑन रखें
ठंड में AC चलाना कार की हेल्थ के लिए(कार में हीटर का यूज करते समय रखें इन बातों का ध्यान) जरूरी होता है। सर्दी में रोज 30 मिनट के लिए AC ऑन रखकर आप इंजन को खराब होने से बचा सकते हैं। कार में हीटर के यूज से बैक्टीरिया के पनपने का खतरा भी बना रहता है। इसलिए में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।