Movie prime

Car Engine Safety Tips : गाड़ी स्टार्ट करते ही तुरंत बाद ना करें ये काम, वरना होगा मोटा नुकसान

Car Engine Safety Tips : सर्दियों के मौसम में अक्सर देखने में आता है कि ठंड की वजह से कार का इंजन (Car Engine Safety Tips)सीज होने की पेरशानी सामने आती रहती है। ऐसे में कई बार तो कार जल्दी से स्टार्ट भी नहीं होती है। अगर आप भी इस समय अपनी कार का इंजन सीज होने से बचाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो कर आप आपनी कार लाइफ को बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तरा से। 
 
Car Engine Safety Tips : गाड़ी स्टार्ट करते ही तुरंत बाद ना करें ये काम, वरना होगा मोटा नुकसान

Trending khabar TV(ब्यूरो) : अक्सर देखने में आता है कि ठंड के कारण कार के (Car care tips) साथ ही साथ में मोटरबाइक भी आसानी से स्टार्ट नहीं होती है। वहीं लोगा सुबह के समय में ऑफिस जाने की जल्दी में कार का कुछ समय पहले ही स्टार्ट कर के छोड़ देते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से कार के इंजन और बैटरी लाइफ पर बुरा असर पड़ता है। अगर आप भी कार की बैटरी लाइफ को बढ़ाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा लाए गए टिप्स आप लोगो के लिए फायदेमंद हो सकते हैं आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार पूर्वक। 

 

इंजन स्टार्ट करते ही तुरंत ना करें ये काम


अक्सर देखा जाता है कि लोग वाहनो को स्टार्ट करते ही रेस देनी शुरू कर देते हैं जो इंजन को काफी हद तक नुकसान की और ले जाती है।  और ऐसा करने से इंजन की लाइफ कम हो सकती है। वहीं अगर आप कार के इंजन की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो आप कार करने के एक मिनट तक रेस बिलकुल भी ना दें क्योंकि इंजन(Car Engine Safety rules) के निचले हिस्से में जिसे Oil पैन कहते हैं वहां ऑयल जमा होता है जिसे पंप के लिए इंजन के कोने-कोने तक पहुंचने के लिए कुछ सेकंड्स(सर्दियों में  कार की केयर कैसे करें) का समय लेता है। ऐसा  कर आप कार का इंजन खराब होने से बचा सकते हैं और कार की लाइफ को बढ़ा सकते हैं।  

 

समय पर करवाएं सर्विस


सर्दी के मौसम में अक्सर देखने में आता है कि कार बार-बार ब्रेक डाउन होने लगती है। इसका सीधा असर कार के इंजन (इंजन की देखभाल करने के टिप्स)पर पड़ता है। ऐसे में कार का इंजन खराब होने की कगार तक पहुंच जाता है। जब भी आप कार को स्टार्ट करते हैं तो तुरंत ही कार की रेस ना दें। क्योंकि इंजन स्टार्ट करने के कुछ सेकंड में Oil पूरी तरह से इंजन के कोने-कोने में चला जाता है। और इंजन में लुब्रिकेशन का काम करना शुरू देता है। वहीं धीरे-धीरे कार में इंजन ऑयल सभी पार्ट्स (winter car care tips)तक सही से फैल जाता है। और ऐसे में कार का इंजन गर्म होने लगता है। इसलिए गाड़ी स्टार्ट करने के करीब एक मिनट बाद ही चलाएं ऐसा करने से इंजन कभी ब्रेक डाउन नहीं होता है और आप कार की लाइफ को बेहतर बना सकते हैं। अगर आप इंजन को सेफ रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कार की सर्विस पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है।   

कार की लाइफ बढ़ाने के लिए करें ये काम  


कार की खरीद करना आसान है पर क्या आप जानते हैं कि समय-समय पर इसकी सर्विस (कार की देखभाल कैसे करें)करवाना भी बेहद जरूरी हो जाता है। अगर आप कार की देखभाल सही ढंग से करेगे तो ये आपका लॉग ट्रिम तक साथ देगी। ऐसा करने से आपकी गाड़ी का इंजन भी पूरी तरह से फिट रहेगा। और बार-बार ब्रेक डाउन की समस्या से छूटकारा पा लेंगे। लंबे सफर पर जाने के दौरान ये आपको निराशा का मौका भी नहीं देगी।   वहीं अगर आप कार के रखरखाव पर ध्यान नहीं  देंगे तो आप अपनी कार की उम्र को कम कर देंगे। यह भी ध्यान में रखें कि आप कार की सर्विस जहां से करवाते हैं वही पर ही कार की सर्विस करवाते रहना चाहिए। आपको जगह-जगह पर कार की सर्विस करवाने से बचना चाहिए।  वहीं अगर आप चाहें तो ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर ही जाकर सर्विस करवा सकते हैं जो कार की लाइफ बढ़ोन के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।  

बेहतरीन विक्लप 


अगर आप कार की लाइफ बढाना चाहते हैं तो आप इंजन आयल और पेट्रोल अच्छी क्वालिटी का ही यूज  करें। ये आपको थोड़ा मंहगा पड़ सकता है लेकिन कार की लाइफ बढ़ाने के लिए बेहतरीन विक्लप हो सकता है। कार की सर्विस करवाने के दौरान आप बेहतर मोविल का यूज करें ऐसे में गाड़ी की लाइफ भी बढ़ती और फ्यूल की खपत भी कम होती है।