Car care tips : कार के टायरों में भरवाते हैं नाइट्रोजन हवा तो जान लें इसके फायदे और नुकसान
Trending khabar TV(ब्यूरो): हम आपको गाड़ी में नाइट्रोजन हवा भरवाने के ( nitrogen air se hone wale nuksan)फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं। बहुत से लोगों का मानना है की गाड़ी के टायरों के लिए नाइट्रोजन एअर सबसे बेस्ट है। लेकिन आप ऐसा गलत सोच रहे हैं। अक्सर देखा जाता है कि यह नाइट्रोजन वाली हवा नुकसान भी कर देती है।अगर आप गाड़ी रखते हैं तो तुरंत इसके फायदे और नुकसान जान लें।
हर मौसम में बेहतर
अगर गाड़ी के टायर्स में हवा सही न हो तो भी टायर्स के फटने की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन अगर आप रेगुलर टायर्स में नाइट्रोजन हवा डलवाते हैं तो गाड़ी की परफॉर्मेंस बेहतर होगी और टायर्स की लाइफ भी बढ़ जायेगी साथ ही टायर्स के फटने के चांस नहीं होंगे। एक्सपर्ट के मुताबिक नॉर्मल हवा की तुलना में नाइट्रोजन हवा ठंडी रहती है। जिसकी वजह से हर मौसम में टायर्स सही रहते हैं। टायर्स की उम्र बढ़ती हैं और बेहतर(best mileage) माइलेज भी मिलती है।
नाइट्रोजन हवा से होने वाले फायदे
जिन टायरो में नाइट्रोजन हवा(Nitrogen Air ke nuksan) भरी होती है उनकी रिम को भी कोई नुकसान नहीं होता है। क्योंकि जहां नॉर्मल हवा में ऑक्सीजन की मात्रा ज्यादा होती है जिसकी वजह से नमी बढ़ जाती है और आपके टायर के रिम को भी नुकसान पहुंचाता है। इसलिए टायरो में नाइट्रोजन हवा का ही भरवानी चाहिए। इससे टायर और रिम दोनों ही सेफ रहेंगे। इस नाइट्रोजन हवा की खास बात ये भी है नाइट्रोजन हवा जल्दी से लीक नहीं होती और लम्बे समय तक टिकी रहती रहती है।
कभी भी फट सकते हैं टायर
जिन टायर्स में नाइट्रोजन(Nitrogen GAS ke fayede) हवा भरी रहती है। उनके फटने के चांस बहुत कम होते है। इन टायर्स के( nitrogen gas in car tyre) फटने की संभावना करीब 90% तक कम हो जाती है। हाइवे पर ये टायर्स सुरक्षित रहते हैं। क्योंकि टायर्स का तापमान सही रहता है। साथ ही आपको सुरक्षित (best ride)ड्राइविंग करने का अनुभव भी मिलता रहता है।
नाइट्रोजन हवा के फायदे
नाइट्रोजन हवा के इतने फायदे होते हैं। लेकिन यह हवा (benfits of nitrogen air) हर जगह मुफ्त में नहीं मिलती। कुछ पेट्रोल पंप वाले इसके लिए पैसा वसूल करते हैं। जबकि सर्दियों में टायरों के लिए नाइट्रोजन हवा सबसे अच्छी मानी जाती है। इस हवा के रेगुलर इस्तेमाल से गाड़ी की ओवरआल पेर्फोर्मंस बेहतर बनती है।