Movie prime

Car tips : गाड़ी में हैंडरेस्ट के होते हैं यह फायदे, बेहद कम लोगों को होती है इसकी जानकारी

Car tips in Hindi : गाड़ी खरीदने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। कई कंपनियां अपनी गाड़ियों में शानदार फीचर्स खुद से ही उपलब्ध करवा देती हैं लेकिन कई लोग बाद में भी अपनी गाड़ियों में कई खास फीचर्स ऐड करवा लेते हैं जैसे कि हैंड रेस्ट, आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं गाड़ी में हैंडरेस्ट से हमें क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
 
Car tips : गाड़ी में हैंडरेस्ट के होते हैं यह फायदे, बेहद कम लोगों को होती है इसकी जानकारी

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आपके पास कार है तो हेडरेस्ट (car hand rest) से परिचित होंगे, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होंने पहली बार कार खरीदी है और वो लोग हेडरेस्ट (benefits of car hand rest)  के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं। कार की सीट में हेडरेस्ट लगा हुआ रहता है, जिसे आसानी से हटा सकते हैं। बताया जाता है कि 1960s के समय में हेडरेस्ट लगाना एक ऑप्शन हुआ करता था।


हालांकि 1969 में, हेडरेस्ट एक स्टैंडर्ड सिक्योरिटी (Car Standard Security) बन गया, क्योंकि गाड़ी में जर्क की वजह से जो झटके लगते हैं उसे रोकने का काम करता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हेडरेस्ट का काम सिर को प्रोटेक्ट करने से अधिक गर्दन को प्रोटेक्ट करना है। जी हां ये सच है।


हेडरेस्ट के फायदे (Headrest Benefits)


हेडरेस्ट लगाने के कई फायदे हैं जैसे कि ड्राइव करने से पहले हेडरेस्ट को ऊपर की तरफ उठालें। रिसर्च बताती है कि अधिकांश हेडरेस्ट झटके को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं होते हैं। इसलिए हेडरेस्ट को सिर के ऊपर या कम से कम आपके कानों के ऊपर होना चाहिए। 


दूसरी चीज, हमेशा अपनी सीट बेल्ट पहनें। सीट बेल्ट पहनकर अगर गाड़ी चलाते हैं तो आपका शरीर ज्यादा इधर उधर नहीं हिलता है और सिर भी एक जगह टिक कर रहता है। इस वजह से भी झटके नहीं लगते हैं।

हेडरेस्ट और किस काम आता है (Car tips in Hindi)


कई गाड़ियों में हेडरेस्ट को रिमूव नहीं कर सकते हैं। लेकिन बहुत सी गाड़ियां ऐसी होती है जिनमें हेडरेस्ट आसानी से ऊपर नीचे किए और निकाले जा सकते हैं अब हम बताएंगे कि जिस गाड़ी से हेडरेस्ट निकाल सकते हैं उसका और क्या इस्तेमाल हो सकता है।


जैसे कि गाड़ी से हेडरेस्ट बाहर निकालेंगे तो आपको लोहे के दो रॉड दिखाई देंगे। उस रॉड को ध्यान से देखेंगे तो अंतिम सिरा नुकीला होता है। इसका ये कारण है कि कभी इमरजेंसी में आप गाड़ी में बंद हो जाए और गाड़ी का दरवाजा न खुले तो हेडरेस्ट के रॉड की मदद से शीशे को तोड़ा जा सकता है और आसानी से बाहर निकल सकते हैं।