Car Care in winter : सर्दी के मौसम में अपनाएं ये जरूरी टिप्स, नहीं होगा इंजन सीज

Trending khabar TV (ब्यूरो) : जैसे शरीर की सेहत के लिए हेल्दी खाना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में किसी भी मौसम में कार की समय-समय पर देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। बता दें कि ज्यादातर सर्दी के मौसम में कार की सेहत पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है। अगर आप आपकी कार भी इस मौसम में चलते-चलते रूक जाती है जो आज हम आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स(Car care tips) लेकर आएं हैं जिसे अपना कर आप कार को ठंड के मौसम में भी सैफ रख सकते हैं। आइए जानते है विस्तार से।
बैटरी को करते रहें चेक
गाड़ी की सर्विस हर मौसम में जरूरी है। एक भी सर्विस छूटी तो समझों गाड़ी दिक्कत करने वाली है। ऐसे में बता दें कि ठंड (best car care in winter)में कार की बैटरी जरूर चेक करें, क्योंकि सबसे ज्यादा दिक्कत खराब और पुरानी हो चुकी बैटरी (winter car service)की ही वजह से आती है। अगर बैटरी 3 साल से ज्यादा पुरानी है तो उसे बदलना ही सही होता है। ऐसे में आप कार की लाइफ को और भी बढ़ा लेंगे। वहीं आपके समय-समय पर कार की बैटरी की जांच भी करवाते रहना चाहिए।
कार की सर्विस बेहद जरूरी
अगर आप ठंड के मौसम में कार की समय-समय (car wash in winter)पर सर्विस पर ध्यान नहीं देते हैं तो ऐसे में कार इंजन खराब हो सकता है। लेकिन सर्दी में अगर आप अपनी गाड़ी का एक्स्ट्रा ध्यान रखते हैं तो आपको गाड़ी ब्रेक डाउन नही होगी। अगर आप अपनी गाड़ी के इस मौसम में कहीं बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको पहले इसे सर्विस सेंटर(vehicle ready for winter) पर जरूर लेकर जाना चाहिए और कार की सर्विस करवा लेंनी चाहिए। ताकि सफर के दौरान आपकी कार बार-बार ब्रेक डाउन ना कर सके।
खराब स्पार्क प्लग बदलवांए
ठंड में स्पार्क प्लग के साथ लाइटिंग और वायरिंग ( essential car maintenance)को चेक करवा लें। कार में लगे स्पार्क प्लग की भी जांच करनी चाहिए। अगर इसमें आपको कोई खराबी नजर आ रही है तो आप इसे तुरंत ही बदलवा लें। वहीं आपकी कार बार-बार बंद होने पर आप इसे आसानी से चालू कर सकते हैं। आप स्पार्क प्लग किसी अच्छी कंपनी का ही यूज करें।
कार में कूलेंट की मात्रा जांच लें
सर्दी के मौसम में तापमान कम ज्यादा होता रहता है जिसका सीधा असर कार के इंजन पर देखने को मिल जाता है। ऐसे में कार में कूलेंट की बराबर मात्र भी जाने लें कि इसमें कूलेंट की मात्रा (winter car maintenance checklist)सही है के नहीं। बता दें कि कूलेंट कम या खत्म होने की वजह से इंजन हीट होता है। तापमान बढ़ने से इंजन डाउन होकर बंद पड़ सकता है। इसलिए मौसम कोई भी गाड़ी में कूलेंट सही होना बेहज जरूरी हो जाता है। कार की लाइफ पर भी असर नहीं पड़ता।
पुराने टायर्स बदल दें
आप गाड़ी (car maintenance in cold weather)की सर्विस करवा रहे होते हैं तो आपको कार में लगे टायर्स पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर कार के टायर खराब या घिस कर कमजोर हो रहे हैं तो आपको इन्हें भी तुरंत बदलवा लेना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते तो ड्राइविंग के दौरान गाड़ी के फिसलने का डर ज्यादा बना रहता है। सर्दियों में सड़क पर होने वाली नमी से खराब टायर्स की ग्रिप कमजोर पड़ने लगती है।और आप किसी दुर्घटना का शिकार भी हो सकते हैं।