Movie prime

10 हजार के बजट में खरीदे ये धमाकेदार 5जी स्मार्टफोन, Flipkart पर  चेक करें बेस्ट डील

Best smartphone deals January 2025 : रिपब्लिक डेज (Flipkart Republic Day Sale 2025)आने को अब कुछ ही दिन बाकी रह गए है। ऐसे में आप न्यू फोन खरीदना चाहते हैं। लेकिन आपका बजट साथ नही दे रहा है। आज हम आपके लिए 10 हजार से भी कम बजट में आने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन के विकल्प ढूंढ कर लाए है। आइए हम आपको बताते हैं कि इन फोन को आप कहां से खरीद सकते हैं।

 
10 हजार के बजट में खरीदे ये धमाकेदार 5जी स्मार्टफोन, Flipkart पर  चेक करें बेस्ट डील

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आप कम बजट में अच्छे फीचर वाले फोन की खरीद करना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। जल्द ही फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डेज सेल शुरू होने जा रही है। यहां से आप एक से एक धाकड़ फोन बेहद मामूली सी कीमत (Best 5G Phones under 10000)में खरीद सकते हैं। इन फोन में आपको कई फीचर मिल सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में।

MOTOROLA g35 5G का धांसू कलर


लिस्ट का पहला फोन मोटोरोला कंपनी की तरफ से आने वाला  Leaf Green कलर में बेहद शानदार नजर आता है। इसमें आपको 128 GB तक का रैम मिल रहा है। इसे बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। फोन की बैटरी भी बेहद पावरफुल है। एक बार चार्ज करने पर  फोन की बैटरी खतम होने का नाम नहीं लेती। फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डेज सेल से  आप इसे अभी सिर्फ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह भी जान लें कि कंपनी ने इसे 12,499 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी इस डिवाइस (Budget 5G smartphones Flipkart)पर कंपनी सीधे 20 प्रतिशत की  भारी छूट (Motorola g35 5G discount)दे रही है। यही नहीं आप एक्सचेंज ऑफर के साथ तो फोन पर 2,799 रुपये तक की  बचत कर सकते हैं। ऐसे में ये फोन कम कीमत में आपके लिए बेस्ट हो सकता है। 


SAMSUNG Galaxy A14 5G


सैमसंग फोन तो काफी पॉपुलर है। सेल में ये धाकड़ फोन बेहद  सस्ते में बेचा जा रहा है। इस फोन के फीचर देख आप हैरान हो जाएंगे इस फोन के फीचर बेहद कमाल के हैं। जिसे देख ग्राहक इसे खरीदने से पीछे नहीं हट सकेंगे। फोन की कीमत की जानकारी लेते हैं तो  कंपनी ने इस फोन   को 18,499 रुपये में लॉन्च कर दिया था। इस फोन को आप डार्क रेड कलर में खरीद सकते हैं। इसमें आपको 64 GB मिल जाता है। डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर(Samsung Galaxy A14 5G offer) के साथ 2299 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है। लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 9,499 रुपये में खरीद कर  अपना बना सकते हैं। 


POCO C75 5G (Aqua Bliss, 64 GB)
पोको का  5G फोन बेहद शानदार है। ये भी फ्लिपकार्ट की सेल में बेहद कम कीमत (Poco C75 5G cheapest price)में बेचा जा रहा है। कम दाम में इस फोन में कमाल के फीचर मिल सकते हैं। सेल में मिलने वाले एक्सचेंज ऑफर के साथ इसकी कीमत बेहद कम रह जाती है। यहां से आप इस फोन को मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसकी कीमत अभी 8,499 रुपये रह गई है। कंपनी ने फोन को 10,999 रुपये में लॉन्च किया था। यही नहीं फोन की खरीद करने पर आप इस पर सीधे 1299 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ऐसे में ये एक बेहतरीन डील बन जाती है। इसमें फीचर भी जबरदस्त है।