Movie prime

Tata Harrier के सबसे सस्ते मॉडल की करें खरीद, बस इतनी सी डाउन पेमेंट पर लें आए घर 

Tata Harrier Down Payment : टाटा हैरियर कार खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिल आपकी जेब आपका साथ नहीं  दे रही है। लेकिन अब आप इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। आज हम आपको टाटा हैरियर धाकड़ कार को खरीदने के लिए  बेस्ट ऑप्शन बताने वाले हैं जिसके जरीए इस कार  को आप आसानी से खरीद लेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से।

 
Tata Harrier के सबसे सस्ते मॉडल की करें खरीद, बस इतनी सी डाउन पेमेंट पर लें आए घर 

Trending khabar TV (ब्यूरों)  : भारत देश में 7-सीटर कार की डिमांड काफी बनी रहती है। क्योंकि इस कार में एक साथ कई लोग सफर कर सकते हैं। लेकिन वहीं दूसरी साइड 5- सीटर कार का भी चलन काफी है। कुछ लोग अपने बजट के हिसाब से कार की खरीद करते हैं। लेकिन क्या आप टाटा हैरियर 5-सीटर एसयूवी (Tata Harrier ki keemat)कार पंसद करते हैं और इसे कम कीमत में अपना बनाना चाहते हैं तो बता दें कि इस कार को आप किस्तों के जरीए भी खरीद सकते हैं। आइए जानते है कार की खरीद करने पर आपको हर महीने कितनी ईएमआई देनी होगी।

Tata Harrier पर EMI और कार कीमत


टाटा की ये कार केवल डीजल वेरिएंट में ही मार्केट में उपलब्ध आपको मिल जाएगी। वहीं  टाटा हैरियर का सबसे सस्ता वेरिएंट स्मार्ट डीजल है। हैरियर की कीमत की जानकारी लेते हैं तो दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 17.90 लाख (Tata Harrier पर EMI और कार कीमत) रुपये है। कंपनी का कहना है कि इस कार की कीमत अलग-अलग शहरों में अलग- अलग मिल सकती है। कार में कई फीचर मिल रहे हैं।  अगर आपके पास कार खरीदने के पूरे पैसें नहीं है तो आप इसे किस्तों के जरीए भी खरीद सकते है। 


Tata Harrier कार पर कितना मिलेगा लोन 


अगर आप Tata Harrier कार पर फाइनेंस करवाते हैं तो आपको इस पर 16.11 लाख रुपये का लोन(Tata Harrier कार पर कितना मिलेगा लोन) मिलेगा। वहीं यह भी जान लें कि  लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है। अगर आपका सिविल स्कोर सही होगा तो ही बैंक आपको लोन देने के बारे में सोचेगी।  बैंक द्वारा  लिये गये लोन पर लगाई गई ब्याज के मुताबिक हर महीने एक तय अमाउंट किस्त के रूप में जमा करनी होगी। 

टाटा हैरियर खरीदने के लिए कार की कीमत का करीब 10 प्रतिशत तक का  हिस्सा बैंक में डाउन पेमेंट के रूप में जमा करवाना  होगा।  इस तरह 1.79 लाख जमा किए जाएंगे। कार में इंजन आपको पावरफुल मिल रहा है। 


इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको हर महीने करीब 40 हजार रुपये की  EMI (Tata Harrier on EMI)जमा करनी  होंगी। वहीं अगर आप इस पर चार साल के लिए लोन ले रहे हैं तो आपको  बैंक इस कार लोन पर 9 प्रतिशत तक का ब्याज लगाएगी।  


9 प्रतिशत  की ब्याज से आपको इस कार पर  33,500 रुपये हर महीने किस्तों के रूप में जमा करने होंगे। लेकिन अगर आप इस कार 5 साल के  लिए लोन करवा रहें हैं तो ये आपके लिए कार खरीदने का बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कार में आपको फीचर (Tata Harrier ke features)भी कमाल के मिल रहे हैं।  

   ये भी पढ़ें- Poco X7 Series Launch : मार्केट में तहलका मचा रही पोको की ये धांसू सीरीज, दमदार बैटरी के साथ फीचर भी जबरदस्त


टाटा हैरियर की खरीद करना चाहते हैं और इस पर आप छह साल के लिए लोन ले रहे हैं तो आपको इस पर  9 फीसदी (Tata Harrier EMI Calculator)का ब्याज लगाकर मंथली  29 हजार रुपये की किस्तों का भुगतान करना होगा। वहीं अगर आप इस कार को खरीदने के लिए सात साल के लिए लोन लेते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने में टाटा की कार खरीदने के लिए बैंक को करीब 25,900 रुपये किस्त के रूप में जमा करने होंगे।