Movie prime

iPhone 16 Pro पर मिल रहा बंपर ऑफर, फ्लिपकार्ट पर मिल रही तगड़ी डील

iPhone 16 Pro Discount offer : आईफोन 16 Pro खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। फ्लिपकार्ट पर आपको iPhone 16 Pro डिस्काउंट(iPhone 16 Pro Discount offer)के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। इसमें आपको कई जबरदस्त फीचर मिल सकते हैं। 
 
iPhone 16 Pro पर मिल रहा बंपर ऑफर, फ्लिपकार्ट पर मिल रही तगड़ी डील

Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी नया आईफोन खरीदने (iPhone 16 Pro)की प्लानिंग कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट नए iPhone 16 Pro पर इस खास ऑफर के साथ 40 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीदने का मिल रहा है। फोन में आपको जबरदस्त फीचर मिल सकते हैं। कंपनी ने इस फोन की खरीद करने पर ग्राहकों को iPhone 16 Pro Max पर अन्य ऑफर भी दे रही हैं। आइए जानते हैं फोन  की  डिटेल खबर में।

iPhone 16 Pro  की कीमत


Flipkart के एक्सचेंज (trade-in offer) डील के जरिए iPhone 16 Pro काफी सस्ता हो सकता है। भारतीय ग्राहकों के लिए डील को और भी बेहतर बनाने के लिए Flipkart एक एक्सक्लूसिव ट्रेड-इन प्रोग्राम पेश कर रहा है। इससे खरीदार अपने पुराने फोन को एक्सचेंज (iPhone 14 Pro exchange) करके लेटेस्ट iPhone पर बड़ी छूट पा सकते हैं। iPhone 16 Pro को आप 5 प्रतिशत तक के साथ मामूली सी कीमत में खरीद सकते हैं। इसे आप 1,12,900 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं।  


फोन पर मिलने वाला एक्सचेंज ऑफर


iPhone 14 Pro को एक्सचेंज करके आप 41,200 रुपये तक की छूट (best deal)हासिल कर सकते हैं। ऐसे में फोन की  कीमत घट कर कम हो जाती है। आप इसे 71,700 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसके अलावा, SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स 3  हजार रुपये की एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं। जिससे फाइनल प्राइस सिर्फ 68,700 रुपये रह जाता है जो कि बिना ज्यादा पैसे खर्च किए अपग्रेड करना चाहने वालों के लिए एक शानदार डील है।


iPhone 16 Pro जबरदस्त डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस


फोन  में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है, iPhone 16 Pro को बेहतरीन नए डेजर्ट टाइटेनियम फिनिश के साथ पेश किया गया है। जबकि iPhone 16 Pro Max 6.9 इंच की अब तक की सबसे बड़ी iPhone स्क्रीन के साथ चीजों को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है। दोनों मॉडल पतले बेजेल, स्लीक ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और स्मूथ 120Hz प्रोमोशन रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं, जो एक अल्ट्रा-रिस्पॉन्सिव यूजर एक्सपीरियंस देता है। ये फोन आपको कई कलर ऑप्शन में मिल रहा है। Apple ने उन लोगों के लिए एक गोल्ड फिनिश पेश किया है। जो कुछ खास डिजाइन (iPhone 16 Pro ka degine)चाहते हैं।


A17 Pro चिप 

iPhone 16 Pro में नई चिप अपने पिछले, A17 Pro चिप (A17 Pro  चिप  )की तुलना में 20 प्रतिशत तक फास्ट है। एप्पल का सबसे पावरफुल A18 Pro चिपसेट है, जिसे 3nm ट्रांजिस्टर के साथ बनाया गया है। और इसमें 2 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर के साथ 6-कोर GPU है। फोन में A18 Pro फास्ट USB 3 स्पीड आपको मिल रही है। बढ़ी हुई मशीन लर्निंग कैपेबिलिटीज और ProRes वीडियो रिकॉर्डिंग भी ऑफर करता है, जो इसे गेमर्स और क्रिएटर्स दोनों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन बनाता है।