Movie prime

Budget-Friendly Water Heater : मामूली सी कीमत में खरीदें ये शानदार वाटर गीजर, झटपट मिलेगा गर्म पानी

Budget-Friendly Water Heater : अगर आप भी पानी गर्म करने के लिए गीजर (Instant Water Geyser)या इमर्शन रॉड खरीदने का मन बन रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। हम आपके लिए कम खर्चे में एक ऐसा गीजन लेकर आए है। जो आपको कड़ाके की ठंड में झटपट पानी गर्म कर के देगा। आइए जानते हैं। विस्तार से। 
 
Budget-Friendly Water Heater : मामूली सी कीमत में खरीदें ये शानदार वाटर गीजर, झटपट मिलेगा गर्म पानी

Trending khabar TV (ब्यूरो) : सर्दियों में हर किसी को गर्म पानी की जरूरत होती है। ऐसे में वह मंहगे गीजर की खरीद करने के लिए हजार बार विचार मनाता है। हर कोई मानता है कि क्यूं न कम खर्चे में सस्ते गीजर की तलाश कि जाए। ऐसे में कुछ लोग तो मंहगे गीजर से बचने के लिए इमर्शन रॉड भी खरीदता हैं। आप भी सर्दी में झट से गर्म पानी चाहते हैं और कम कीमत में गीजर की खरीद करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए मामूली सी कीमत वाला गीजर लेकर आए हैं। इस गीजर को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो के जरीए खरीद सकते हैं आइए जानते हैं गीजर की  कीमत खबर में। 

  ये भी पढ़ें-  WhatsApp यूजर्स के लिए गुड न्यूज, जल्द ही मिलेंगे नए शानदार फीचर्स, चेक करे डिटेल


पॉकेट-फ्रेंडली प्राइस


आप महंगे गीजर या इमर्शन रॉड की जगह Instant Water Geyser खरीद सकते हैं। बता दें कि एक रेगुलर बड़े गीजर की कीमत (Compact Water Geyser ki keemat) 8 से 10 हजार रुपये के बीच की होती है।  वहीं इस Instant Water Geyser को आप बेहद (Instant Water Geyser के फायदे)कम कीमत में खरीद सकते हैं।  ये गीजर आपको ऑफलाइन मार्केट में  इमर्शन रॉड की कीमत में ही खरीदने  को मिल जाएगा।

 

झट से करे पानी गर्म

 


क्या आप भी सर्दियों में झटपट गर्म पानी चाहते हैं।  वो भी भारी-भरकम गीजर का खर्चा (Budget-Friendly Water Heater )उठाए बिना, तो ये छोटा और बजट-फ्रेंडली गीजर आपके लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस छोटू गीजर में आपको खास ये देखने को मिलेगा  की इसमें आपको गर्म पानी लेने के लिए इंतजार नहीं करना होगा। इस गीजर के चालू होते ही ये आपको  5 सेकंड बाद ही गर्म पानी कर के देगा।  अगर आपको  ज्यादा गर्म पानी की जरूरत(Affordable Geyser for Winters) हैं तो नल को थोड़ा कम खोलें, इससे आपको (Instant Water Geyser के फायदे)ज्यादा गर्म पानी मिलेगा। इस गीजर को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। ये गीजर आपको 1 हजार से भी कम कीमत में मिल जाएगा।

कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल के साथ बेहतर परफॉर्मेंस 


अगर आपका  बाथरूम काफी छोटा है तो ये गीजर आपके लिए बेहद बेस्ट हो सकता है। इस गीजर का साइज छोटा होने की वजह से(Portable Geyser Benefits) आप इसे थोड़ी सी जगह में ही फिट कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसे आप एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से ले जा सकते हैं। लो पावर कंजम्पशन वाला ये गीजर आपके बिजली के खर्चे को भी बेहद कम करता है। यानी बचत के साथ आपको बेहतर परफॉर्मेंस मिलने वाली है।

 

Flipkart पर कई Instant Water Geyser मौजूद


इस छोटू गीजर के आलावा भी आप फ्लिपकार्ट से  HARMAN INDUSTRIES 1 L Instant Water गीजर खरीद सकते हैं, जो आपको 1,039 रुपये में मिल जाएगा। हालांकि दिल्ली की ऑफलाइन मार्केट में हमने इसका प्राइस पता किया है, जहां से आप इसे सिर्फ 700 रुपये में खरीद कर अपना  (Budget-Friendly Water Heater)बना सकते हैं।  इसमें आपको कई बेहतरीन मॉडल मिल जाएगे।  जिसमें सेफ्टी फीचर भी मिल जाएंगे। सेफ्टी  के लिए इसमें  MCB switch लगा होता है। अगर आप इस गीजर को मार्केट से खरीदते हैं तो आपको ये गीजर  900 रुपये की कीमत(Instant Water Geyser) में खरीदने को मिलेगा।

छोटे परिवार के लिए है बेस्ट  


इसके अलावा इस छोटू गीजर को चलाने पर बिजली (Compact Water Geyser)का बिल भी कम आता है। अगर आपका छोटा परिवार है या आप अकेले रहते हैं, तब तो ये गीजर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अगर आपकी अलग-अलग शहरो में काम के लिए जाते रहते हैं तो ये गीजर आपके लिए बेस्ट हो सकता है। क्योंकि ये साइज में काफी छोटा होने के कारण  पोर्टेबल भी है। तो भी आप इस गीजर को खरीद सकते हैं इमर्शन रॉड की तुलना में ये गीजर आपके लिए काफी बेस्ट हो  सकता है। कम कीमत में आप इसे खरीद सकते हैं जो आपके लिए कामगार साबित होगा।