Movie prime

BSNL ने पेश किया धांसू प्लान, कम कीमत में मिलेगी 300 दिन की वैलिडिटी, फ्री कॉलिंग और झोला भर के डेटा

BSNL Recharge Plan : बीएसएनएल कंपनी ने ग्राहकों के लिए BSNL का खास प्लान(BSNL Recharge) पेश कर दिया है। कॉलिंग के अलावा इसमें ग्राहको  को कई फायदे मिल सकते है। अगर आप भी इस धांसू प्लान को लेना चाहते हैं तो जान लिजिए इस प्लान की कीमत कितनी है और इसमें आपको कितने दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। 

 
BSNL ने पेश किया धांसू प्लान, कम कीमत में मिलेगी 300 दिन की वैलिडिटी, फ्री कॉलिंग और झोला भर के डेटा

Trending khabar TV (ब्यूरो) : मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमत तो जैसे आसमान छू रही हो। ऐसे में बीएसएनएल (bsnl best recharge plan) कंपनी ने अपने यूजर्स को एक खुशखबरी दी है। कंपनी ने यूजर्स के लिए धमाकेदार रीचार्ज प्लान पेश किया है। कंपनी ने इसे बेहद की सस्ती कीमत में लॉन्च किया है। साथ ही इसमें फ्री कॉलिंग और झोला भी डेटा दिया जा  रहा है। इस प्लान  की खासियत तो ये हैं कि इसमें 10 महीने तक सिम भी एक्टिव रहेगा। आइए जानते हैं प्लान की कीमत विस्तार से।

BSNL Recharge Plan की कीमत और वैलिडिटी


BSNL ग्राहकों के लिए 797 रुपये (bsnl rs 797 recharge plan)में एक नया रिचार्ज प्लान लाया है, जो 300 दिनों की वैलिडिटी के साथ ग्राहकों को उपलब्श करवा दिया है।  वहीं  यह भी जान लें कि जियो और एयरटेल के पास सभी प्लान 797 रुपये से ज्यादा कीमत वाले हैं।  जो 300 दिनों की वैलिडिटी (bsnl 300 days validity recharge)के साथ आते हैं। देखा जाए तो उस हिसाब से प्लान आप लोगो के लिए काफी बेस्ट हो सकता है। इसमें आपको फ्री कॉलिंग के साथ ही फ्री एसएमएस भी मिल रहे हैं। 

 

जानें कितने दिनों की मिलेगी वैलिडिटी


आज के समय में हर कोई  यही सोचता है कि कम कीमत(BSNL Recharge Plan ki keemat) में सस्ता रीचार्ज प्लान मिल जाए। ऐसे में बीएसएनएल ने लाखों लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए नया प्लान पेश किया है।  BSNL का ये रीचार्ज प्लान  797 रुपये वाला है। इस  प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 300 दिनों की है। जैसे ही ये प्लान एक्टिव होता है। इसमें शुरू के  60 दिनों तक ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगाऐसे में आप घंटो तक अपने दोस्तों के साथ बातें कर सकते हैं। हालांकि इसमें कुछ फायदे सीमित समय के लिए ही दिए जा रहे हैं। इस प्लान में  रोजना  2 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इसमें  100 SMS फ्री रोजाना (100 SMS free daily)के मिल रहे हैं।  वहीं बता दें कि 60 दिनों के बाद यूजर्स 300 दिनों तक अनलिमिटेड इनकमिंग वॉइस कॉल रिसीव कर सकते हैं। उस दौरान यूजर्स को आउटगोइंग कॉल की सुविधा बंद कर दि जाएगी। उसके बाद  डेटा और कॉलिंग का मजा लेने के लिए एक अलग से प्लान लेना होगा।

प्लान से लाखों ग्राहकों मिलेंगी राहत


इस प्लान को लेने से यूजर्स अपना सिम 10 महीने तक एक्टिव रख सकते (SIM active for 10 months)हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए हैं जो बीएसएनएल को सेकेंडरी सिम के रूप में यूज कर रहे होते हैं। इस प्लान को लेने के लिए आपको ज्यादा पैसे देने की जरूरत नहीं होगी।  दूसरी कंपनियों की बात करें तो उनके पास 300 दिनों की वैलिडिटी(bsnl 300 days validity recharge plan) देने वाले सभी प्लान 1000 से कम कीमत के नहीं हैं। इसलिए BSNL  का ये प्लान आप लोगो के लिए बेहद काम का हो सकता है। इसमें आपको डेटा के अलावा कई ढेरों फायदे भी मिल जाएंगे। कम कीमत में ये प्लान धांसू है।  


BSNL Recharge Plan


 मोबाइल रिचार्ज प्लान लगातार महंगा होता जा रहा है। हाल ही में जियो, एयरटेल और वीआई ने रिचार्ज प्लान्स की कीमत (mobile recharge plan)में बढ़ोतरी की है। लेकिन इसी बीच BSNL कंपनी ने एक सस्ता प्लान निकाला है, जिससे जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ सकती है।