Maruti Grand Vitara को आसान सी किस्तों मे ले आएं घर, जानें कितनी देनी होगी डाउन पेमेंट
Trending khabar TV (ब्यूरो) : मारुति ग्रैंड विटारा स्मार्ट हाईब्रिड कार खरीदना चाहते हैं लेकिल इसे खरीदने के लिए आपका बजट बेहद कम है। लेकिल अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। अब आपको इस कार की खरीद करने के लिए पूरे पैसों का भुगतान नहीं करना होगा। इस कार को आप किस्तों(Grand Vitara on EMI) के जरीए भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
Maruti Grand Vitara On EMI
मारुति ग्रैंड विटारा सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार में से एक है। ग्राहक भी इस कार को बेहद पंसद करते हैं। ये एक स्मार्ट हाईब्रिड शानदार कार है। मारुति की इस गाड़ी की कीमत के बारे में जानते हैं तो इस धांसू कार की एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर (Grand Vitara price) 20.09 लाख रुपये तक जाती है। लेकिन अब आप इस कार को किस्तों(Maruti Grand Vitara EMI Calculator) के जरीए भी खरीद कर अपना बना सकते हैं। ऐसे में अगर आप इस कार की खरीद करते हैं तो आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी।
EMI पर कैसे खरीदें Maruti Grand Vitara
अगर आपके पास इस कार को खरीदने के लिए बजट नहीं हैं तो आपको बता दें कि ग्रैंड विटारा के इस मॉडल को खरीदने के लिए आपको बैंक से 11.38 लाख रुपये का लोन मिलेगा। ऐसे लोन देने वाली बैंक का यह मानना होता है कि आपका क्रेडिट स्कोर जितना बेहतर होगा, उसी हिसाब से गाड़ी खरीदने के लिए लोन (Grand Vitara down payment)आपको दिया जाएगा। वहीं कार की कीमत की जानाकरी लेते हैं तो इस वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 12.64 लाख रुपये है। कंपनी का कहना हैं कि अलग-अलग शहरो में इसकी कीमत अलग हो सकती है। मारुति ग्रैंड विटारा का टॉप सेलिंग (पेट्रोल) इंजन कार है।
मारुति ग्रैंड विटारा के सिग्मा (पेट्रोल) वेरिएंट की कीमत
मारुति ग्रैंड विटारा के सिग्मा (पेट्रोल) वेरिएंट को खरीदने के लिए ग्राहको को (Maruti Grand Vitara price)1.26 लाख रुपये डाउन पेमेंट देने होंगे। कार लोन जितने समय के लिए लिया जा रहा है, उस पर लगने वाली ब्याज के मुताबिक आपको हर महीने एक तय अमाउंट बैंक में किस्तों के तौर पर जमा करवाने होंगे। कार में आपको फीचर भी कमाल के मिलने वाले है। अगर आपका बजट ठीक ठाक है तो आप कार की खरीद करने पर इससे ज्यादा अमाउंट भी जमा कर सकते हैं, जिससे आपकी हर महीने की बनने वाली किस्ते भी कम हो जाएगी।
कार पर हर महीने इतनी भरनी होगी किस्तें
कार की खरीद (मारुति ग्रैंड विटारा)करने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं तो बैंक इस लोन पर 9 प्रतिशत तक का ब्याज लगाती है। जो आपको मंथली हर महीने लगभग 28,400 रुपये ईएमआई के रूप में जमा करने होंगे। मारुति की ये कार आपके लिए बेस्ट हो सकती है। कार में आपको इंजन भी दमदार मिल रहा हैं। हर मौसम में कार का इंजन बेहतर परफोर्मेंस देने में मददगार है।
मारुति ग्रैंड विटारा खरीदने के लिए अगर आप पांच साल के लिए लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 23,620 रुपये की किस्तों का भुगतान करना होगा।
ग्रैंड विटारा की धमाकेदार की खरीद करने के लिए अगर आप इस कार पर छह साल के लिए लोन करवा रहे हैं तो हम आपको बत दें कि इस पर आपको मंथली की 20,500 रुपये की किस्ते भरनी होगी
वहीं अगर आप (ईएमआई कैलकुलेटर) सात साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने 18,300 रुपये की किस्तों को भुगतान करना होगा।
मारुति ग्रैंड विटारा के लिए लोन लेते समय आपको सभी डॉक्यूमेंट्स को ध्यान से पढ़ना जरूरी है। वहीं आपको बता दें कि मिलने वाले लोन और किस्त की अमाउंट*(ग्रैंड विटारा के लिए डाउन पेमेंट) में अलग-अलग बैंकों की पॉलिसी के मुताबिक अंतर देखने को मिल सकता है।