best mileage car : ये हैं ज्यादा माइलेज वाली धमाकेदार कार, चेक करें किमत से लेकर फीचर की डिटेल
Maruti Brezza vs Tata Nexon : काफी समय से अगर आप गाड़ी (Maruti Brezza vs Tata Nexon )खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर हम आपके लिए लाएं है। कार निर्माता कंपनी अपनी धमाकेदार कार मार्केट में लॉन्च करने वाली है। ये कार माइलेज में भी जबरदस्त कार है। आज हम आपके सामने कार की लिस्ट लेकर आए हैं। जिसमें आप अपने आप ही तय कर लेंगे की कौन सी कार आपके बजट के हिसाब से सही रहेगी। आइए जानते हैं खबर में।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप इन दिनों में कार की खरीदन करने जा रहे हैं तो हम आपको दो शानदार कार के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए बेहद बेस्ट साबित हो सकती है। यहां हम Maruti Brezza और Tata Nexon की बात कर रहे हैं। अगर आप इन दोनों गाड़ियों में से किसी एक कार को खरीदने(Maruti Brezza ) कर अपना बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको इन कारों की जानकारी देने जा रहे हैं। इन दोनो गाड़ियों में ही आपको शानदार फीचर मिल जाएंगे। साथ ही ये माइलेज के मामले में भी कार है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार में।
मारुति ब्रेजा का पावरट्रेन
मारुति ब्रेजा बेहद शानदार कार है। ग्राहक भी इस कार को बेहद पंसद करते हैं। यह एक हाईब्रिड कार है। यह कार K15 C पेट्रोल+ CNG (बाइ-फ्यूल) इंजन के साथ आती है, इस कार को आप पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही में चला सकते हैं। इस कार के दमदार इंजन (Maruti Brezza ka engine)की बात करते हैं तो इसमें ग्राहको को इंजन से पेट्रोल मोड पर 6,000 rpm पर 100.6 PS की पावर मिलती है और 4,400 rpm पर 136 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। हर मौसम में ये इंजन बेहतर परफोर्मेंस देने में सक्षम है। मारुति की ये गाड़ी 25.51 km/kg का माइलेज देती है। वहीं सीएनजी मोड में इस गाड़ी से 5,500 rpm पर 87.8 PS की पावर और 4,200 rpm पर 121.5 Nm का टॉर्क मिलता है।
टाटा नेक्सन का माइलेज
टाटा नेक्सन कार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ खरीदने को मिल जाती है। लेकिन बता दें टाटा नेक्सन हाईब्रिड कार नहीं है। टाटा की इस कार में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन(टाटा नेक्सन की माइलेज) लगा हुआ है। इस इंजन से 5,500 rpm पर 88.2 PS की पावर मिलती है और 1,750 से 4,000 rpm पर 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार की माइलेज के बारे में बात करते हैं तो टाटा नेक्सन 17 से 24 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
टाटा नेक्सन की कीमत
यहां हम दोनो गाड़ी की कीमत की जानकारी लेने जा रहे हैं तो टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम कीमत (tata nexon car ki keemat)7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.50 लाख रुपये तक जाती है। वहीं मारुति ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस (price of tata nexon)14.14 लाख रुपये तक जाती है। टाटा नेक्सन को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। वहीं मारुति ब्रेजा को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुए है। टाटा नेक्सन में 382 लीटर का बूट-स्पेस आपको मिल जाता है। वहीं ब्रेजा में 328 लीटर का बूट-स्पेस आता है। दोनो कार की कीमत देखी जाए तो इसमें आपको मारुति ब्रेजा की कीमत कम लगेगी।
Maruti Suzuki Brezza vs Tata Nexon
Maruti Suzuki Brezza vs Tata Nexon जब भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बात की जाती है तो इनमें मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा नेक्सन के नाम भी आते हैं, जोकि काफी पॉपुलर गाड़ियां हैं।मारुति सुजुकी ब्रेजा को बेहतर माइलेज के लिए जाना जाता है जबकि वहीं टाटा नेक्सन को मजबूती और सेफ्टी के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती है। ये दोनों गाड़ियां 10 लाख रुपये की रेंज(Maruti Suzuki Brezza vs Tata Nexon ki keemat) में आती हैं। अगर आप इन दोनो में कोई कार की खरीद करने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम दोनों कारों की सेफ्टी, परफॉर्मेंस और माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं।