Movie prime

Auto Expo 2025 : जल्द ही लॉन्च होगी Mahindra की एडवांस्ड इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में जबरदस्म रेंज

Auto Expo 2025 : क्या आप 2025 में नयी इलेक्ट्रिक कार खरीदा (Mahindra XEV 7e)कर घर लाना चाहते हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि कंपनी महिंद्रा अपनी धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार  मार्केट में पेश करने वाली है। बताया जा रहा है कि कार के फीचर शानदार है। इसकी रेंज भी जबरदस्त है। अगर  आप इसे डेली यूज के लिए भी खरीदते हैं तो ये कार आपके लिए काफी कमाल की हो सकती है। आइए जानते है कार की अन्य डिटेल खबर में।  

 
Auto Expo 2025 : जल्द ही लॉन्च होगी Mahindra की एडवांस्ड इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में जबरदस्म रेंज

Trending khabar TV (ब्यूरों)  : महिंद्रा की गाड़ियों को देश भर में खूब (Mahindra XEV 7e review)पंसद किया जाता है। यही कारण हैं कि महिंद्रा कंपनी अपनी धाकड़ गाड़ियों की वजह से भी भारत देश में फैमस है। ग्राहक भी इस कंपनी की कारों की खूब डिमांड करते हैं। इस बात नजर में रखते हुए अब कंपनी  एक और धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च (Mahindra XEV 7e launch)करने जा रही है। ये रेंज देने में काफी जबरदस्त कार है। ये कार ग्राहकों को भरभर के फीचर ऑफर करने वाली है। आइए जानते हैं कार की कीमत खबर के माध्यम से ।

SUV ‘XEV 7e’ की लॉन्चिंग डेट और फीचर 


कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV ‘XEV 7e’ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। डिजाइन की बात करें तो Mahindra XEV 7e में महिंद्रा का इल्यूमिनेटेड Logo  मिल जाएगा। साथ ही में इसमें ग्राहकों को नई क्लोज्ड ग्रिल भी मिल सकती है। कार का डिजाइन (Mahindra XEV 7e ka desine)भी काफी कमाल का होगा। ये बोल्ड लुक मे पेश कि जाने वाली है। कंपनी का कहना है इन कार की कीमत भी काफी कम रखी जा सकती है। ताकि ग्राहक इन कारों को आसानी से खरीद सकें। BE 6 और XEV 9e की तरह ही इसमें सिग्नेचर LED DRLs लाइट्स देखने को मिल सकती हैं। वहीं इस कार में ग्राहकों को नया डिजाइन देखने को मिल सकता है।  इसमें अनोखे स्टार-पैटर्न एयरो व्हील्स और नए डिजाइन का लोअर फ्रंट बंपर मिलेगा।


SUV ‘XEV 7e’ के फीचर 


ये कार अपने बोल्ड लुक में पेश की जाने वाली है इतना ही नही कार में मिलने वाले फीचर(Mahindra XEV 7 ke features) ग्राहको को अपनी और आकर्षित करने का काम करेंगे। इसके अलावा इसका साइड प्रोफाइल टेललैंप और पिलर स्ट्रक्चर कंपनी की ही XUV700 से मिलता-जुलता रखा गया है। कार में  , व्हील्स, बूट डिजाइन, नए मॉडल को INGLO प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया जाएगा। यह एक बेहद सेफ और हाई परफॉरमेंस प्लेटफ़ॉर्म है, जिसे कंपनी अपनी आने वाली कारों में भी आसानी से यूज कर सकती है। इसमें कई एक्स्ट्रा फीचर मिल सकते हैं।  

कार की बैटरी और रेंज


डेली यूज के लिए आप कार की खरीद कर रहे हैं तो आपको बात दें कि नई XEV 7e (Mahindra XEV 7 ki battrey)आपके लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक कार है। इसमें आपको फीचर भी अनोखे मिल जाएगे। कार में बैटरी दमदार है। वहीं इसमें  BYD के लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) सेल का यूज किया गया है।  माना जा रहा है कि इस कार में 59kWh की बड़ी बैटरी पैक मिल सकती है। जो  सिंगल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा तक की  रेंज (Mahindra XEV 7 ki  range)ऑफर करेगी। 


कार में मिलेंगे शानदार फीचर 


वहीं यह भी माना  जा रहा है कि ये कार 6 सीटर कार हो सकती है। इसमे  जगह की भी कोई कमी नही होगी। इसमें 16-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, कैप्टन सीट्स और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स (Mahindra XEV 7 ke feATURES)देखने को मिल सकते हैं। इतना ही नहीं कार के  फ्रंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ट्रिपल इंटीग्रेटेड स्क्रीन मिल सकती है। वहीं हम नई XEV 7e इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत के बारे मे बात करते है तो कंपनी की इस कार को ग्राहक  20 लाख रुपये की कीमत(Mahindra XEV 7e price) में खरीद सकते है तो इस कार की शुरूआती कीमत होगी। कार में इस कीमत में ग्राहाकों को कई शानदार फीचर भी मिल सकते हैं।