Apple iOS 18.2 Update : एपल यूजर्स की हुई मौज, अपडेट हुआ iOS 18.2, मिलेंगे कई धमाकेदार फीचर
Apple iOS 18.2 Update : आप भी आईफोन (Apple iphone )का यूज कर रहे हैं तो ये खुशखबरी हम आपके लिए लाएं हैं। बता दें कि एपल ने अपने iPhone के लिए iOS 18.2 अपडेट कर दिया है। इस अपडेट में यूजर को कई शानदार फीचर भी मिल रहे हैं। इस फीचर में यूजर को बेहद कुछ खास मिल सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप भी आईफोन यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद (Apple iOS 18.2 Update) फायदेमंद हो सकती हैं। एपल ने आईफोन में iOS 18.2 अपडेट कर दिया हैं ऐसे में आईफोन यूजर की मौज हो गई है। इस अपडेट के जरीए यूजर को एक से बढ़कर एक फीचर मिल रहे हैं। जिससे यूजर का फोन चलाने का क्सपीरिंयस ही बदल जाएंगा। हम आपको बताते हैं कि इस अपडेट में यूजर को क्या-क्या खास मिलने वाला है।
Apple Intelligence के फीचर्स
अब iOS 18.2 ने भी एंट्री कर ली है। नई अपडेट में Apple Intelligence के फीचर्स को बढ़ा दिया है। इस अपडेट में आपको इमेज प्ले ग्राउंड, Genmoji और ChatGPT इंटीग्रेशन जैसे कई शानदार फीचर्स भी मिल रहे हैं। इसके अलावा iPhone 16 सीरीज के लिए एक नया Visual Lookup फीचर (Apple Intelligence ke features)पेश किया गया है। ऐसे में इस अपडेट को ग्राहक नजर अदांज नहीं कर पा रहे हैं।
नई अपडेट का सपोर्ट
जो यूजर आईफोन मॉडल में iOS 18 अपडेट को यूज कर रहे हैं। वह इस फोन में इस अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं। यह भी बता दें कि एपल इंटेलिजेंस के नए फीचर्स का फायदा सिर्फ iPhone 16, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को ही मिलने वाला है। चीन और यूरोपीय संघ (EU) को छोड़कर ये फीचर बाकी सभी देशों में उपलब्ध करवा दिया गया हैं और अप्रैल 2025 से EU में भी इस अपडेट को शुरू कर दिया जाएगा।
iOS 18.2 में मिलने वाले जबरदस्त फीचर्स
Image Playground
ये जेनरेटिव AI का यूज करके टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के बेस पर एनिमेशन और इलस्ट्रेशन जैसी स्टाइल्स में फोटो बना सकता है। कस्टम इमोजी बनाने, मैसेज, नोट्स और कीनोट में शेयर करने का ऑप्शन देता है। इस अपडेट में आप Image Playground का (iOS 18.2 me kya milega khas)भी मजा ले सकते हैं।
Image Wand
ये नोट्स ऐप किसी भी रफ स्केच को फोटो में बदल सकता है। ये AI का यूज करके हैंडरिटर्न या टाइप किए गए टेक्स्ट को इमेज में बदल सकता है।
Visual Intelligence
यह भी बता दें कि यह अपडेट सिर्फ आईफोन 16 सीरीज के लिए शुरू किया गया है। ये फीचर कैमरा कंट्रोल बटन के जरिए प्रोडक्ट्स और लोकेशन की डिटेल्स तुरंत मिल जाती है। कंपनी ने इस अपडेट ये टेक्स्ट ट्रांसलेट करने, मोबाइल नंबर या ईमेल को कॉन्टेक्ट लिस्ट में कॉन्टैक्ट को शामिल करने और गूगल पर प्रोडक्ट देखने के लिए दिया गया है। आप इस फीचर का मजा बखूबी उठा सकते हैं।
ChatGPT इंटीग्रेशन
Siri अब OpenAI के ChatGPT का यूज करेगा। आप इस अपडेट के जरीए अपने दोस्तों को जवाब देने, डॉक्यूमेंट सेंड करने और फोटो समझने का ऑप्शन भी आपको मिल रहा है। ऐसे में अगर यूजर्स चाहे तो अपनी पेड ChatGPT मेंबरशिप के साथ और ज्यादा पावरफुल मॉडल का भी इस्तेमान कर सकता है।
फोन में आपको इस अपडेट के जरीए कई शानदार फीचर भी आपको मिल रहे हैं। कंपनी की तरफ से इसमें कई बदलाव भी आपको देखने को मिलने वाले है। जिनके जरिए स्मार्टफोन पहले से और भी बेहतर हो सकता है। फोन में पुराने सभी बग्स हट सकते हैं। जिन लोगों को ये अपडेट नहीं मिला है उन लोगो को अपने फोन में सेटिंग करने के दौरान इस अपडेट(Apple iOS 18.2 Update) का मजा ले सकते हैं।