Movie prime

Apple Days Sale : सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं एपल के इन डिवाइस पर भी मिल रही बेस्ट डील, यहां से करे खरीद

Apple Days Sale : बढती मंहगाई को नजर  में रखते हुए हर कोई कम कीमत वाले सामान की तरफ ही भागता है। ऐसे में वह मानता हैं कि वह सामान की खरीद भी कर ले और अपने कुछ पैसों की बचत भी  कर ले। आज हम आपको स्मार्टफोन के साथ ही एपल के ऐसे धांसू डिवाइस की जानकारी देने जा रहे हैं। ये डिवाइस आपको विजय सेल (vijay sale best deal offer) से बेहद कम दाम में खरीदने को मिल जाएंगे। आइए जानते हैं विस्तार से।

 
Apple Days Sale : सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं एपल के इन डिवाइस पर भी मिल रही बेस्ट डील, यहां से करे खरीद

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप आईफोन के साथ ही एपल के धांसू डिवाइस को भी कम कीमत  में खरीद कर घर लाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की  हो सकती है। बता दें कि विजय सेल ग्राहाको को एपल स्मार्टफोन के साथ ही  (vijay sale best deal offer)आईपैड और  एपल के कुछ  डिवाइस पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रहा है।  इस समय आपको इन डिवाइस की खरीद करने पर हजारो रुपये की बचत करने का मौका मिल रहा है। यहां से आप बेहद ही सस्ते दाम में एपल (apple iPad discount offer)के डिवाइस को खरीद कर घर ले जा सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि इस सेल में आपको एपल के कौन-कौन से डिवाइस पर कितनी-कितनी छूट का फायदा मिल रहा है। आइए जानते हैं विस्तार से खबर में।

 

 

 

 


जानें कब तक मिलेगा छूट का फायदा


बता दें कि विजय सेल्स पर Apple Days सेल 29 दिसंबर से शुरू हुई कर दी गई है।  ये सेल 5 जनवरी तक ग्राहाको के लिए  लाइव रहेगी। सेल से  आपको  iPhone 16 को कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन को आप  66,900 रुपये में खरीद सकते हैं वहीं दूसरी तरफ आईफोन (Apple iPhone ki keemat)16 प्रो को 75,490 रुपये में खरीद सकते हैं। ऐसे में ग्राहको को  सलेक्टेड बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर  4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट (Apple iPhone par kitna mileg discount ) का फायदा  भी दिया जा रहा है। कम कीमत में इस सेल से आप स्मार्टफोन ही नहीं एपल के और भी जबरदस्त डिवाइस को खरीद कर अपना बना सकते हैं। 

बैंक ऑफर्स और इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा 


विजय सेल्स में (Vijay Sales Apple Days sale) iPhones, MacBooks, iPads, Watches, AirPods, Beats ऑडियो डिवाइस पर डिस्काउंट और बैंक ऑफर का फायदा भी दिया जा रहा है। आप इन डिवाइस की खरीद कर लेते हैं आपके कुछ पैसे भी बच जाएंगे।  इस सेल में ICICI, SBI और कोटक बैंक से ट्रंजेक्शन करने पर आप 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा इन-स्टोर खरीदारी पर ट्रेड-इन डील में एक्सचेंज वैल्यू भी मिल रही है। इस कीमत में मिलने वाले ये डिवाइस आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। इसमें कई शाानदार फीचर भी आपको देखने को मिल जाएंगे।

iPhone 15 सीरीज और बाकी एपल डिवाइस पर डिस्काउंट


अगर आप कम कीमत में iPhone 15 सीरीज की खरीद करते हैं तो विजय सेल आपको इसकी खरीद पर हजारों रुपये की बचत करने का मौका दे रहा है। कम कीमत में इसमें आपको कई शानदार फीचर भी मिल जाएंगे। इस सेल में आईफोन 15 मात्र 57,490 रुपये की कीमत (Phone 15 ke rate) में  बेचा जा रहा है। इस फोन की कीमत के बारे में बात करते हैं तो कंपनी ने iPhone 15 Plus 66,300 रुपये में लॉन्च किया  है। जो इसकी  शुरुआती कीमत है। iPhone 14 को आप 48,000 रुपये और iPhone 13 को मात्र 42,900 रुपये में खरीद कर आपना बना सकते हैं। 

एपल आईपैड पर मिलने वाला  ऑफर


विजय सेल्स में एपल के दूसरे प्रोडक्ट पर भी आपको तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीदने को मिल रहे हैं  एपल डेज सेल में iPad और Mac पर की खरीद करने पर आप कई पैसों की बचत कर सकते हैं। ऐसे में ये शानदार डील बन जाती है।  यहां से 10th जेनरेशन के iPad को  29,499 रुपये की शुरूआती कीमत (MyVS loyalty program)पर खरीदने का मौाका मिल रहा है। आप M2 चिपसेट वाले iPad Air को  50,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद कर आपना बन सकते हैं।  वहीं पर आपका सेल से M4 चिपसेट वाले iPad Pro को 86,899 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौाका मिल रहा है।