Air Cooler Discount Offers : आधी कीमत पर घर ले आएं धांसू कूलर, Flipkart पर चेक करें बेस्ट डील

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : क्या आप 10 हजार के बजट में दमदार कूलिंग वाला एयर कूलर (Air cooler discount on Flipkart) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Flipkart पर चल रही डील में एक से बढ़कर एक कूलर कम कीमत में खरीद कर सकते हैं। कंपनी ने इन कूलर कई शानदार फीचर्स ऐड किए है। आइए जानते हैं कि यहां से आप कौन-कौन से मॉडल कम बजट में खरीद कर अपना बना सकते हैं।
Voltas 90 L Desert Air Cooler का प्राइस
वोल्टास कंपनी का कूलर आपको फ्लिपकार्ट से मामूली से बजट (Best air coolers under 10,000) में खरीदने को मिल रहा है। फ्लिपकार्ट इस कूलर पर 52 प्रतिशत तक की छूट ऑफर कर रहा है। ऐसे में इस कूलर को सिर्फ 9,499 रुपये (Voltas 90L Desert Air Cooler price) में खरीदा जा सकता है। SBI Credit Card EMI ऑप्शन के साथ कूलर की खरीदी पर आपको 1500 रुपये तक बचत कर सकते हैं। इतना ही नहीं कूलर पर खास एक्सचेंज ऑफर भी आपको दिया जा रहा है। ऐसे इसकी कीमत घट कर और भी कम हो जाती है। आप इसे 1160 रुपये तक बचत कर सकते हैं।
Orient Electric 90 L Desert Air Cooler का रेट
ओरिएंट कंपनी का कूलर 51 प्रतिशत तक की छूट के साथ मामूली सी कीमत में खरीदने को मिल रहा है। जिसके बाद कूलर की कीमत सिर्फ 8,999 रुपये (Orient 90L Desert Air Cooler offer) तक की हो जाती है। वहीं आप इसे SBI क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ एक्स्ट्रा 1500 रुपये तक की छूट हासिल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस एयर कूलर को आप किस्तों पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 1,500 रुपये की कीस्त भरनी होगी। वहीं इस कूलर की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर के साथ 960 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। आधी कीमत पर ये कूलर आपका कमरा मिनटों में ठंडा (Air coolers with maximum cooling) कर सकते हैं।
HAVELLS 32 L Room Air Cooler की कीमत
लिस्ट के आखिरी कूलर की बात करे HAVELLS कंपनी (Budget air coolers in India) के नाम से आता है। इस कूलर को आप अभी बिना किसी ऑफर के 6 हजार रुपये से भी कम दाम में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट इस कूलर पर ग्राहकों को 59 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है। ऐसे में इस कूलर की कीमत 5,999 रुपये (Havells 32L Personal Air Cooler discount) तक की रह गई है। इस कूलर पर भी आप SBI क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ एक्स्ट्रा 1500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। वहीं एक्सचेंज ऑफर के 760 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। सभी ऑफर को मिला कर देखा जाए तो कूलर की कीमत (Air cooler exchange offer Flipkart) में काफी कटौती हो जाती है। आप इसे कम दाम में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। इसमें भी ग्राहकों को फीचर्स दिए जा रहे हैं।