Movie prime

Affordable mileage cars : डेली यूज के लिए बेस्ट हैं ये किफायती कारें, माइलेज में भी नहीं करेगी निराश

Affordable mileage cars : कार चलाने के शौकीन लवर्स के लिए खुशखबरी लेकर आएं है। हम आपको 4 लाख रुपये की कीमत में बिकने वाली धमाकेदार कार के बारे में बताने वाले हैं। यह कारें डेली यूज के लिए बेस्ट हैं साथ ही माइलेज के मामले में भी एक दम प्रफेक्ट हैं। बता दें कि इन गाड़ियों की देखभाल में भी आपको बेहद कम खर्चा करना पड़ेगा। आइए जानते हैं इन गाड़ियों की अन्य डिटेल।  

 
Affordable mileage cars : डेली यूज के लिए बेस्ट हैं ये किफायती कारें, माइलेज में भी नहीं करेगी निराश

Trending khabar tv (ब्यूरो) :   देश में ठंड का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा हैं। ऐसे में लोगो को घर से बाहार काम पर जाने में काफी दिक्कतें होती हैं। खासकर उन लोगो को इस परेशानी का सामना करना पड़ता है जो लोग सुबह सुबह टू-व्हीलर पर ऑफिस के लिए निकलते हैं। अगर आप भी ठंड से बचाव करने के लिए कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको ऐसी कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके डेली यूज में बेस्ट साबित होगी। इन कार को आप कम से कम 4 लाख रुपये की (Maruti Alto K10 ki keemat)कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी कार इस किमत में मिल रही है।

 

 

 

 

 

Maruti Alto K10 की कीमत 


अगर आप कम कीमत में डेली यूज़ के लिए कार खरीदना चाहते हैं तो आप  मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 पर नजर डाल सकते हैं। यह कार आपको कम कीमत में खरीदने को मिल रही है। कार के दाम के बारे में बात करते हैं तो आप इस कार को  (मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की कीमत)3.99 लाख रुपये की खरीद पर अपना बना सकते हैं।  इस कार का साइज कॉम्पैक्ट  होने के कारण इस कार को आप भरे ट्रेफिक में भी आसानी से निकाल सकते हैं। इसकी खास बात तो यह है कि कार को आप आसानी से चला सकते हैं। सिटी और हाईवे पर यह कार बढ़िया परफोर्मेंस देती है। माइलेज में यह कार दमदार है।  

 


ऑल्टो K10 कार का इंजन 


इस कार में जगह की कोई कमी नहीं मिलेगी । इस  कार में 5 लोगों के बैठने की जगह है। यह कार 1.0L के पेट्रोल इंजन (Maruti Alto K10 ka engine)के साथ आपको खरीदने को मिल जाती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स की सुविधा  भी मिल जाती है। वहीं अगर कार की माइलेज के बारे में बात की जाए तो  एक लीटर पेट्रोल में यह कार 25km तक की माइलेज देने में सक्षम है।  सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स मिलते हैं। दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है। बता दें कि अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है। 

Maruti Suzuki Celerio बेस्ट कार 


Maruti Suzuki Celerio कार  को पंसद करते हैं तो ये कार भी आपको कम कीमत में मिल रही है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी सलेरियो एक शानदार  कार है। कार का लुक और डिजाइन बेहद कमाल का है। जिसकी वजह से यह कार ग्राहकों की डिमांड (Maruti Suzuki Celerio mileage)में बनी रहती है। ग्राहक भी इस कार को काफी पंसद करते हैं। माइलेज देने में भी यह कार नंबर वन कार है। इस कार में भी आपको काफी अच्छा स्पेस देखने को मिल जाता है। आप अगर इस कार की खरीद करते हैं तो ये कार भी आपको डेली यूज के लिए बेस्ट साबित होती है।

 
 

Maruti Celerio का पावरफुल इंजन 


Celerio में इंजन भी बेहद दमदार दिया गया हैं। इसमें 1.0 लीटर K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 65hp की पावर और 89Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स  के साथ मिल जाता  है।  माइलेज देने में यह कार शानदार कार है। वहीं बता दें कि यह कार एक लीटर में यह कार 26km की माइलेज देती है। सेफ्टी के लिए इसमें 2 एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP),Hearted रिवर्स पार्किंग सेंसर, प्लेटफॉर्म,ब्रेक असिस्ट और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे  कई एडवांस फीचर्स  दिए गए हैं। कार की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इसकी एक्स-शो रूम कीमत 5.36 लाख रुपये  है। कम कीमत में इस कार में कई जबरदस्त फीचर (Maruti Celerio  ke features)दिए गए हैं। 

Renault Kwid का पेट्रोल इंजन 


रेनो क्विड भी कीमत में बीकने वाली धांसू कार हैं। यह एक स्टाइलिश कार है। इसमें स्पेज भी अच्छा मिल जाता है।  बढ़िया माइलेज की वजह से भी यह कार जानी जाती है।  डेली यूज़ के लिए  इस कार की खरीद आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इसमें 1.0L का दमदार  पेट्रोल (Renault Kwid ka engine)इंजन लगा हुआ है जो 68PS की पावर और 91Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स की सुविधा भी दी जाती है।  


Renault Kwid की माइलेज


एक लीटर  में यह कार 20-22km तक  की माइलेज देने में सक्षम है। इसमें भी आपको स्पेज की कमी नहीं मिलेगी। परीवार के पांच बड़े लोग इस कार में बैठकर आसानी से सफर कर सकते हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में 2 एयरबैग्स की सुविधा के साथ ही इसमें  डिस्क ब्रेक्स भी आपको देखने को मिल जाती है। कार में  एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा भी दी गई है। कंपनी ने इस कार में  EBD की खास  सुविधा  ग्राहाकों को दी है। बजट में भी यह कार आपको निराश होने का मौका नहीं देती है। कम कीमत (Renault Kwid ke price)में आप धांसू कार को अपना बना सकते हैं।